20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: केएल राहुल और बुमराह को प्रमोशन, दूसरे टेस्ट में मिली बड़ी जिम्मेदारी

नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गये हैं. बीसीसीआई के अनुसार विराट कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न की समस्या है, इसलिए दूसरे टेस्ट में वो नहीं खेल पाये.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (kl rahul) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को प्रमोशन दिया गया है. केएल राहुल जहां टीम के कप्तान बनाये गये, तो बुमराह उपकप्तान बनाये गये.

दरअसल मुकाबला शुरू होने से पहले यह खबर आयी कि नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली चोटिल हो गये हैं. बीसीसीआई के अनुसार विराट कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न की समस्या है, इसलिए दूसरे टेस्ट में वो नहीं खेल पाये. उनकी जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया.

Also Read: India vs South Africa: विराट कोहली हैं जोहान्सबर्ग के किंग, टेस्ट में कर चुके हैं कमाल, देखें रिकॉर्ड

केएल राहुल को पहले ही रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन जब विराट कोहली चोटिल हो गये, तो उन्हें कप्तान और उनकी जगह बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि यह बदलाव केवल दूसरे टेस्ट के लिए किया गया है.

इधर टीम इंडिया को एक और झटका उस समय लगा, जब मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण मैच से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने बताया, श्रेयस अय्यर भी पेट में तकलीफ के कारण दूसरे टेस्ट के लिए चयन की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

अय्यर ने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए पिछले साल के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला में पदार्पण मुकाबले में शतक और अर्धशतक जड़ा था. बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू हो रही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला के लिए भी भारत का उप कप्तान नियुक्त किया गया है.

अगर सब कुछ सही रहता है तो कोहली भारतीय टीम के कार्यक्रम के अनुसार अब अपना 100वां टेस्ट बेंगलुरू में श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में खेलेंगे. भारत ने पिछले हफ्ते शृंखला का पहला टेस्ट जीता था और अब टीम की नजरें दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट शृंखला जीतने पर टिकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें