India vs South Africa: राहुल द्रविड़ करा रहे खिलाड़ियों की कमांडो ट्रेनिंग, Footvolley में बहा रहे पसीना
India tour of South Africa राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए खास खेल का भी इजाद किया है. जिसे ‘फुटवॉली' नाम दिया गया है.
India tour of South Africa राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. जहां 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा.
विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई (BCCI) विवाद को भूलकर भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जमकर पसीने बहा रहे हैं. मजेदार बात ये है कि पूरी भारतीय टीम एक साथ मिलकर ट्रेनिंग में जुटी है. जिसमें कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे हैं.
Also Read: विराट कोहली ने जितने मैच खेले हैं, उसका आधा भी सभी चयनकर्ता मिलकर नहीं खेले होंगे : कीर्ति आजाद
How did #TeamIndia recharge their batteries ahead of their first training session in Jo'Burg? 🤔
On your marks, get set & Footvolley! ☺️😎👏👌#SAvIND pic.twitter.com/dIyn8y1wtz
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद टीम इंडिया को एक दिन क्वारेंटिन में समय गुजारना पड़ा, लेकिन दूसरे दिन से ही खिलाड़ी मैदान पर उतर आये. राहुल द्रविड़ जब से कोच बने हैं, वो खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में शामिल रहते हैं और खुद भी जमकर पसीना बहाते हैं.
बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी अनोखे अंदाज में ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं. राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों को कमांडो की तरह ट्रेनिंग देने जुटे हैं. इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए खास खेल का भी इजाद किया है. जिसे ‘फुटवॉली’ नाम दिया गया है.
— BCCI (@BCCI) December 18, 2021
दरअसल यह खेल फुटबॉल और वॉलीबॉल को मिलाकर बनाया गया है. जिसमें खिलाड़ी बॉल को पैर से तो मारते हैं, लेकिन मैदान में नहीं बल्कि वॉलीबॉल कोर्ट में. जिस तरह से वॉलीबॉल के लिए बीच में नेट लगा रहता है, उसी तरह इस खेल में भी लगा रहता है और खिलाड़ी हाथ से नहीं बल्कि अपने पैरे से शॉट लगाकर दूसरे कोर्ट में बॉल को पहुंचाते हैं.
अभ्यास के दौरान कोच राहुल द्रविड़ ने भी अच्छे शॉट लगाये, जिस देखने के बाद यह पता चलता है कि आज भी भारतीय टीम का दीवार मजबूत है. दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली तमाम विवादों को भूलकर साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं और मजे कर रहे हैं.