India vs South Africa: रवि शास्त्री ने पीटरसन की तुलना गुंडप्पा विश्वनाथ से की, बताया महान खिलाड़ी

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 4:45 PM

India vs South Africa : टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच और दिग्गज क्रिकेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी कीगन पीटरसन (Keegan Peterson) के कायल हो गये हैं. रवि शास्त्री ने पीटरसन की जमकर तारीफ की और उन्हें भारत के दिवंगत खिलाड़ी गुंडप्पा विश्वनाथ (Gundappa Vishwanath) की तरह बताया.

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है. पीटरसन ने भारत पर टेस्ट शृंखला में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाये और प्लेयर आफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरिज भी रहे.

Also Read: India vs South Africa 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जीता तीसरा टेस्ट, इतिहास नहीं रच पाया भारत

रवि शास्त्री ने ट्वीट किया और लिखा, कीगन पीटरसन, एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा. मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है. अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिये 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले. शास्त्री ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के संदर्भ में यह भी कहा कि ‘केपी’ (कीगन पीटरसन) अच्छा ‘इनिशियल ‘ है.

मालूम हो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका से जीत लिया था. लेकिन उसके बाद मेजबान टीम ने शानदार वापसी की और तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया.

विराट कोहली की अगुआई में एक फिर से टीम इंडिया इतिहास रचने से चूक गयी. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पीटरसन सबसे सफल खिलाड़ी रहे. उन्होंने 3 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से सबसे अधिक 276 रन बनाये.

जबकि एल्गर ने दो अर्धशतक की मदद से 235 और बुवामा ने दो अर्धशतक की मदद से 221 रन बनाये. तीनों खिलाड़ियों ने सीरीज में भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली और क्रीज पर जमकर समय गुजारा और अपनी टीम को संकट से कई बार बाहर निकाला.

Next Article

Exit mobile version