IND vs SA: बारिश बिगाड़ेगा तीसरे दिन का खेल! जानिए सेंचुरियन में कैसा रहेगा आज का मौसम
South Africa vs India 1st Test खेल का दूसरा दिन बारिश में धुल जाने के बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुकाबला अपनी टीम से शुरू हो जाएगा.
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India 1st Test ) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल सोमवार को सुबह से तेज और लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया.
सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी लेकिन दोपहर तक तेज बारिश होने लगी. दिन के 90 ओवर का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद विराट कोहली (virat kohli) की टीम अब बाकी बचे तीन दिन में जीत हासिल करने के लिए अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करेगी.
Also Read: India vs South Africa: केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
कैसा रहेगा तीसरे दिन का मौसम
खेल का दूसरा दिन बारिश में धुल जाने के बाद मौसम विभाग का अनुमान है कि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मुकाबला अपनी टीम से शुरू हो जाएगा. हालांकि दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने की वजह से तीसरे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू कराये जाने की संभावना है.
Unfortunately, due to the large volume of rain today at Centurion, play has been called off for the day. #SAvIND pic.twitter.com/NQ5Jbc8MlJ
— BCCI (@BCCI) December 27, 2021
भारत पहले दिन के खेल के बाद तीन विकेट पर 272 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था. दो बार बारिश रुकी और अंपायरों ने निरीक्षण का फैसला किया लेकिन दोनों मौकों पर निरीक्षण के समय से ठीक पहले बारिश होने लगी और अंपायरों ने इसे टाल दिया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मैदान पर भरे पानी की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा, दुर्भाग्य से सेंचुरियन में आज भारी बारिश के कारण दिन का खेल रद्द करना पड़ा. कवर पर काफी अधिक पानी भरा था और धूप नहीं निकलने के कारण मैदान के सूखने और कुछ ओवर का खेल संभव होने की संभावना बेहद कम थी.
पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 248 गेंद में 122 जबकि अजिंक्य रहाणे 81 गेंद में 40 रन बनाकर खेल रहे थे. राहुल ने अपनी पारी में 17 चौके और एक छक्का मारा जबकि रहाणे ने आठ चौके जड़े हैं.
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 60 रन की पारी खेली जबकि कप्तान विराट कोहली ने 35 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 45 रन देकर तीनों विकेट चटकाए. भारत की नजरें अब 400 से 450 रन के स्कोर पर टिकी होंगी जिससे कि दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाया जा सके.