India vs South Africa: भारत-दक्षिण अफ्रीका ने रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता डेसमंड टूटू के सम्मान में रखा मौन
दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों ने शुरुआती टेस्ट से पहले रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू (Archbishop Desmond Tutu) के सम्मान में मौन रखा. टूटू का रविवार को 90 साल की उम्र निधन हो गया.
South Africa vs India 1st Test भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सुपरस्पोर्ट पार्क सेंचुरियन में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की है.
मैच आरंभ होने से पहले मैदान पर एक बेहतरीन दृश्य देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमों ने शुरुआती टेस्ट से पहले रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू (Archbishop Desmond Tutu) के सम्मान में मौन रखा. टूटू का रविवार को 90 साल की उम्र निधन हो गया.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने इस आर्कबिशप के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है. भारतीय टीम की मीडिया इकाई ने बताया, दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और एक राष्ट्र के रूप में दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व प्रसिद्ध राजनेता, आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन का शोक मना रहा हैं.
Also Read: India vs South Africa: एम एस धोनी का अनोखा रिकॉर्ड तोड़ेंगे ऋषभ पंत, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है मौका
उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीमों ने कुछ पल तक मौन रखा. दक्षिण अफ्रीकी टीम टूटू के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी है.
रंगभेद के कट्टर विरोधी, अश्वेत लोगों के दमन वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रूर शासन के खात्मे के लिए टूटू ने अहिंसक रूप से अथक प्रयास किए. नस्ली न्याय और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.