IND vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने की नाइट पार्टी, कप्तान विराट कोहली की नहीं हुई एंट्री

India Vs South Africa : टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं जहां टीम को तीन मौचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं सीरीज से पहले टीम इंडिया ने नाइट पार्टी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 12:56 PM
undefined
Ind vs sa: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने की नाइट पार्टी, कप्तान विराट कोहली की नहीं हुई एंट्री 6

भारतीय टीम (Team India) को 26 दिसबंर से साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है. टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के साथ-साथ एकदिवसीय श्रृंखला भी खेलनी है.

Ind vs sa: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने की नाइट पार्टी, कप्तान विराट कोहली की नहीं हुई एंट्री 7

टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. अपने व्यस्त अभ्यास कार्यक्रम के अलावा, टीम के सदस्यों ने अपनी पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और अन्य सहयोगी स्टाफ से साथ कुछ शानदार फोटो शेयर की.

Ind vs sa: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने की नाइट पार्टी, कप्तान विराट कोहली की नहीं हुई एंट्री 8

भारतीय टीम के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हेड कोच राहुल द्रविड़, सपोर्टिंग स्टाफ, सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं.

Ind vs sa: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने की नाइट पार्टी, कप्तान विराट कोहली की नहीं हुई एंट्री 9

लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कप्तान कोहली इन तस्वीरों में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं. बता दें कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम के कप्तान हैं जहां टीम को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. दौरे का पहला टेस्ट 26 दिंसबर को खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद टीम को वनडे सीरीज भी खेलना है.

Ind vs sa: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने की नाइट पार्टी, कप्तान विराट कोहली की नहीं हुई एंट्री 10

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भी खूब चलता है. कोहली ने अफ्रीका में अब तक पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसमें विराट ने 55.80 के एवरेज से 558 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि विराट कोहली आगामी सीरीज में कमाल कर सकते हैं. विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.

Exit mobile version