कुछ ही महीने बाद आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. टीम इंडिया अपने संयोजन की तलाश में है. नये खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका इस समय भारत दौरे पर है. पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं. दोनों ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. अब महान सुनील गावस्कर टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को मौका देने की बात कही है.
महान सुनील गावस्कर जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाजी उमरान मलिक को अगले मुकाबले में खेलने देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सच में इस खिलाड़ी को खेलते देखना चाहता हूं. गावस्कर ने कहा कि मैं जिस खिलाड़ी को पहले देखने के लिए उत्साहित हुआ करता था वे सचिन तेंदुलकर थे. अब दूसरे खिलाड़ी उमरान मलिक हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिले.
Also Read: IPL 2022: महान सुनील गावस्कर ने की हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ, रोहित शर्मा से कर दी तुलना
गावस्कर पिछले दो मैचों में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं. पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने 212 रनों का लक्ष्य दिया था. भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को तीन शुरुआती झटके तो दिये, लेकिन रस्सी वान डेर डूसन और डेविड मिलर के आगे लाचार दिखे. कोई भी गेंदबाज इनके सामने नहीं टिक पाया और दोनों की जोड़ी ने 131 रनों की साझेदारी कर अपने टीम को 7 विकेट से जीत दिलायी. वहीं, दूसरा मुकाबला प्रोटीज ने पांच विकेट से जीता.
युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने अपनी रफ्तार से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया. उमरान आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की. फाइलन मुकाबले में लॉकी फर्ग्युसन ने 157.3 किमी की रफ्तार से गेंद फेंककर इस सीजन के सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उमरान मलिक ने आईपीएल सीजन में 20 या अधिक विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय गेंदबाज बने. यह रिकॉर्ड 2017 से जसप्रीत बुमराह के नाम था.
Also Read: IPL 2022: शिमरोन हेटमायर की पत्नी पर कमेंट कर बुरे फंसे सुनील गावस्कर, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही आलोचना
उमरान मलिक के साथ-साथ आईपीएल में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के डेब्यू का भी फैंस को इंतजार है. आईपीएल में उमरान के साथ अर्शदीप सिंह ने भी अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. अर्शदीप सिंह ने अब तक आईपीएल में 37 मैचों में 40 विकेट लिए है. आईपीएल में अर्शदीप के रिकॉर्ड और प्रदर्शन ने सेलेक्टर्स को भी काफी प्रभावित किया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टीम में मौका दिया गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.