Loading election data...

IND vs SA: रांची में होने वाले मैच की टिकटों की बिक्री इस दिन से होगी शुरू, जानें कितनी है कीमत

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें भारत का दौरा करने वाली हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे मैच रांची में 9 अक्टूबर को होगा. इस मैच के लिए टिकटों की दरों की घोषणा कर दी गयी है. सबसे सस्ती टिकट 1100 रुपये की और सबसे महंगी 10,000 रुपये की है.

By AmleshNandan Sinha | September 16, 2022 7:44 PM

रांची : जेएससीए स्टेडियम में नौ अक्टूबर 2022 को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे मुकाबला खेला जायेगा. इसको लेकर टिकट की दरों की आज घोषणा कर दी गयी है. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट की दरों की घोषणा करते हुए बताया कि टिकट काउंटर से और ऑनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं. सबसे कम कीमत वाली टिकट 1100 रुपये की है. वहीं सबसे अधिक 10 हजार रुपये मूल्य की भी टिकटें हैं.

6 से 8 अक्टूबर तक मिलेगी टिकटें

इस वनडे मुकाबले की टिकट 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर (3 दिन) तक जेएससीए स्टेडियम की पश्चिमी ओर बने काउंटर से बिक्री की जायेगी. टिकट काउंटर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक खुली रहेगी. बीच में दोपहर एक बजे से दो बजे तक लंच ब्रेक रहेगा. एक व्यक्ति केवल तीन टिकट ही खरीद सकता है. टिकट खरीदते समय आधार कार्ड की एक प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.

Also Read: रांची के JSCA स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला, यहां देखें पूरा शेड्यूल
ऑनलाइन भी होगी टिकटों की बिक्री

लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने वेब पोर्टल www.insider.in के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बेचने का भी निर्णय लिया है. एसोसिएशन और संबद्ध जिला इकाइयों के सदस्य 28 सितंबर, 2022 तक नवीनतम टिकटों की खरीद के लिए अनुरोध भेज सकते हैं. मैच की सफल मेजबानी के लिए सभी तैयारियां जोरों पर हैं. आयोजन समिति चौबीसों घंटे काम कर रही है ताकि झारखंड के लोगों को एक शानदार मैच देखने का अवसर मिले.

टिकट की दरें इस प्रकार है

विंग ए – लोअर टियर – 1400 रुपये

विंग ए – अपर टियर – 1100 रुपये

विंग बी – लोअर टियर – 1900 रुपये

विंग बी – अपर टियर – 1500 रुपये

विंग सी – लोअर टियर – 1400 रुपये

विंग सी – अपर टियर – 1100 रुपये

विंग डी – लोअर टियर – 1800 रुपये

विंग डी – अपर टियर – 1700 रुपये

अमिताभ चौधरी पवेलियन (नॉर्थ पवेलियन) की टिकट की दरें

प्रीमियम टेरेस – 2000 रुपये

प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 10000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

कॉर्पोरेट बॉक्स – 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

कॉर्पोरेट लाउंज – 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

एम एस धोनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) की टिकट की दर

लग्जरी पार्लर (ईस्ट) – 6000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)

Next Article

Exit mobile version