IND vs SA: विराट कोहली ने रोहित शर्मा और वनडे कप्तानी पर तोड़ी अपनी चुप्पी, BCCI पर खड़े किए सवाल!

India Vs South Africa: बीसीसीआई द्वारा वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद आज विराट कोहली पहली मीडिया से बात की और सारे सवालों के जवाब दिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 2:14 PM

India Vs South Africa : दक्षिण अफ्रीका सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं. बीते आठ दिसंबर को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के टीम इंडिया का एलान किया. इसमें सबसे बड़ा एलान था विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाना. सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को पूर्व सूचना दिए बगैर वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को नया कप्तान घोषित किया. बीसीसीआई के इस फैसले के बाद से रोहित और विराट के बीच अनबन की खबरें आ रही थी. ऐसा कहा जा रहा है कि विराट वनडे की कप्तानी से हटाए जाने के बाद काफी खफा हैं. वहीं इन सारी बातों पर विराट कोहली ने खुद बयान दिया है.


BCCI पर खड़े किए सवाल!

दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले विराट कोहली ने मीडिया से बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा है कि वह वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोहली ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं. वहीं कोहली ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी की बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया. चीफ सेलेक्टर ने टेस्ट टीम की चर्चा की. फिर मीटिंग खत्म करने से पहले मुझे बताया गया कि मैं ODI कप्तान नहीं रहूंगा और मुझे कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी.


Also Read: ‘खेल से बड़ा कोई भी नहीं’- विराट के जवाब से पहले ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी कोहली को चेतावनी?
रोहित शर्मा पर विराट ने कही ये बात

विराट कोहली ने कहा कि मुझमें और रोहित शर्मा को कोई दिक्कत नहीं है. मैं पिछले 2.5 वर्षों से स्पष्ट कर रहा हूं. अब मैं बार-बार यह कहते-कहते थक गया हूं. बता दें कि टेस्ट सीरीज केपटाउन में 15 जनवरी को तीसरे और अंतिम टेस्ट के साथ खत्म होगी. इसके बाद 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जायेगी. उप कप्तान रोहित शर्मा के बायें पैर की मांसपेशियों की चोट उभरने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद इस तरह की खबरें आ रही थी कि कोहली अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक लेंगे.

Next Article

Exit mobile version