टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) ने टेस्ट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने बावुमा का कैच लपककर टेस्ट में 100वां कैच का रिकॉर्ड बनाया.
विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की गेंद पर बावुमा को अपना 100वां शिकार बनाया. इसके साथ ही भारतीय कप्तान ने टेस्ट में सबसे अधिक कैच लेने के मामले में अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अजिंक्य रहाणे ने 82 मैचों में अबतक 99 कैच लपके हैं. जबकि विराट कोहली ने यह कारनामा अपने 99वां टेस्ट में किया है.
Also Read: IND vs SA: भारतीय कप्तान अकेले और पूरी अफ्रीकी टीम…बहुत नाइंसाफी है, विराट कोहली की फोटो हुई वायरल
https://twitter.com/kumar_15555/status/1481251574890569733
राहुल द्रविड़ हैं टेस्ट में सबसे अधिक कैच लपकने वाले भारतीय खिलाड़ी
टेस्ट में सबसे अधिक कैच लपने के मामले में राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं. उन्होंने 163 मैचों में 209 कैच लपके हैं. जबकि उनके बाद वीवी एस लक्ष्मण ने 134 मैचों में 135 कैप लिये हैं. तीसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 मैचों में 115 कैच लिये. उसके बाद सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा 108 कैच टेस्ट में लिये हैं. जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 99 टेस्ट खेलकर 105 कैच लिये हैं.
विराट कोहली ने पहली पारी में जमाया शानदार अर्धशतक
विराट कोहली चोट की वजह से दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे. लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों से अकेले लड़े और 79 रन बनाये. अपनी पारी में विराट कोहली ने 12 चौके और एक शानदार छक्का जमाया.
विराट कोहली की लंबे समय से आलोचना हो रही है. क्योंकि दो साल से अधिक समय हो गये, लेकिन कोहली के बल्ले से टेस्ट में एक भी शतक नहीं निकला, लेकिन केपटाउन में उन्होंने बेखौफ बल्लेबाजी की.