IND vs SA: विदेशी पिचों पर रन बनाने में ‘किंग’ हैं विराट कोहली, साउथ अफ्रीका में भी बल्ले से खूब बरसे हैं रन

India vs South Africa: विदेशी धरती पर विराट कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसते हैं. साउथ अफ्रीका में भी विराट का रिकॉर्ड शानदार रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 9:43 AM

India vs South Africa : भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली फिलहाल अपने पूरी लय में तो नहीं है पर विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है. चाहे भारतीय मैदान की बात हो या विदेशी सरजमीं पर उनके प्रदर्शन की तुलना हो, वह मौजूदा टीम में किसी और बल्लेबाज से काफी ऊपर खड़े होते हैं. साउथ अफ्रीका में भी कोहली का बल्ला जमकर बोला है. आइए जानते है विदेशी सरजमी में विराट का कैसा रहा है रिकॉर्ड.

विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भी खूब चलता है. कोहली ने अफ्रीका में अब तक पांच टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसमें विराट ने 55.80 के एवरेज से 558 रन बनाए हैं. कोहली ने इस दौरान 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. पिछले रिकॉर्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि विराट कोहली आगामी सीरीज में कमाल कर सकते हैं. विराट कोहली टीम इंडिया की तरफ से दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं.

Also Read: IND vs SA: बुमराह-शमी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को भाया टीम इंडिया का ये गेंदबाज, तारीफ में कह दी बड़ी बात

बता दें कि विराट कोहली ने अब तक खेले 91 टेस्ट मैच में 7490 रन बनाए हैं. इसमें 27 शतक शामिल हैं. वहीं विराट कोहली ने जो 48 टेस्ट मैच विदेशी पिचों पर खेले हैं. उसमें उन्होंने 3760 रन बनाए हैं. 14 शतक भी लगाए हैं. यहीं नहीं विराट की अगुवाई में भारत ने विदेशी धरती पर 15 टेस्ट मुकाबले अपने नाम किए हैं. विराट कोहली भारत के सबसे टेस्ट कप्तान भी हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने 60 टेस्ट मैचों में 36 मुकाबले जीते हैं जबकि सिर्फ 14 मैच गंवाए.

Next Article

Exit mobile version