India vs South Africa,1st test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन स्पोर्ट्स पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट जारी है. गुरूवार को मैच का अंतिम दिन खेला जाना है. मैच का अंतिम दिन काफी रोमांचक होने वाला है क्योकिं भारत को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए तो मेजबान टीम को 211 रन. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाये तो दक्षिण अफ्रीका ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते अपनी चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 94 रन बनाये हैं और अपने चार विकेट भी गंवाए हैं. वहीं अंतिम दिन मैच के रोमांच पर मौसम की काली छाया पड़ा सकती है.
मौसम विभाग ने हालांकि गुरुवार को मैच के पांचवें दिन बारिश की भविष्यवाणी की है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो आज यानी 30 दिसंबर को दो घंटे बारिश का अनुमान जताया गया है. तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ भी थंडरस्ट्रोम की भी आशंका जताई गई है. इस दौरान बादल भी छाए रहेंगे. बारिश के कारण इस मैच के दूसरे दिन का खेल बाधित रहा था और एक भी गेंद फेंके बिना दिन का खेल खत्म कर दिया गया था.
Also Read: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मिली मुंबई रणजी टीम में जगह, IPL के मेगा ऑक्शन में होगा फायदा!
सेंचुरियन में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर है, जिसने 2000-01 में चौथी पारी में 251 रन बना कर जीत दर्ज की थी. बुमराह ने विदेशी सरजमीं पर अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिये हैं. बुमराह ने भारत में खेले 2 टेस्ट मैचों में 4 और विदेशी में खेले 22 मैचों में 101 विकेट चटकाये हैं. वहीं मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 327 रन बना कर दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की बढ़त हासिल की थी. सुपरस्पोर्ट पार्क में चौथे दिन भी गेंदबाजों की तूती बोली. दिन भर में 13 विकेट गिरे, लेकिन वह एल्गर थे, जिन्होंने ऐसी परिस्थितियों में खेलने के लिए जरूरी एकाग्रता का अच्छा नमूना पेश किया. वह अभी 52 रन पर खेल रहे हैं.