IND vs SL: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारतीय संभावित प्लेइंग XI, जीत के साथ करना चाहेगी आगाज
IND vs SL 1st ODI Playing XI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. बतौर कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमहार चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गये हैं.
IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार (10 जनवरी) से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच 1.30 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की वापसी से भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है. हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों से एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं पहले वनडे में कैसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग XI.
वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी टीम इंडिया
भारत की नजरें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने पर टिकी हैं. रोहित, कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों की वापसी से बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तीसरे नंबर पर कोहली का खेलना तय है, लेकिन फॉर्म को देखते हुए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर करना मुश्किल होगा. किशन ने हाल में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में करियर की सर्वश्रेष्ठ 210 रन की पारी खेली थी. जबकि अय्यर ने पिछले 15 पारियों में 55.69 के औसत से 724 रन बनाए हैं.
बुमराह वनडे सीरीज से भी बाहर
वहीं बुमराह की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है. बुमराह को एकदिवसीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन कमर के ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण उनकी वापसी टल गई है. बता दें कि इसी चोट के कारण वह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे. जबकि अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है. उनके साथ अंतिम एकादश में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक विकल्प होंगे.
Also Read: सूर्यकुमार यादव ने सात महीने में जड़ दिये तीन शतक, देर से पदार्पण के बाद भी रनों की भूख ज्यादा
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. मोबाइल यूजर्स जियो टीवी पर फ्री में भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे देख सकते हैं
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक,अर्शदीप सिंह.