Ind vs SL : हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग, खराब प्रदर्शन के बाद फूटा फैन्स का गुस्सा
India vs Sri Lanka 2nd odi : दीपक चाहर (Deepak Chahar) के ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. श्रीलंका के खिलाफ रोमांच जीत के बाद टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है, तो (Hardik Pandya) फैन्स के निशाने पर आ गये हैं.
India vs Sri Lanka 2nd odi : दीपक चाहर (Deepak Chahar) के ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में 3 विकेट से रौंदकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. एक ओर श्रीलंका के खिलाफ रोमांच जीत के बाद टीम इंडिया और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर तारीफ हो रही है, तो दूसरी और ऑलरांडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) फैन्स के निशाने पर आ गये हैं.
फैन्स पांड्या को लगातार टारगेट कर रहे हैं और उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर देने की मांग तक कर डाला. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में हार्दिक को मौका दिया गया, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत से भी खराब रहा. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में जब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था उसी हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन उन्होंने गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट श्रीलंका को सौंप दिया.
As soon as possible we have to do this #hardikpandya#INDvSL@BCCI pic.twitter.com/v2So3cHLYU
— Neer Rathod (@AskmeNR) July 20, 2021
पांड्या ने गेंदबाजी में भी निराश किया. उन्होंने दूसरे वनडे में 4 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन दिये और कोई भी विकेट नहीं लिया. जबकि उन्होंने 1 नो बॉल और 7 वाइड गेंद भी फेंक डाले. पहले मैच में पांड्या को बल्लेबाजी में मौका नहीं मिला था और गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया था.
Not a meme but number of runs Hardik Pandya scored in this match. #INDvSL pic.twitter.com/rOt9kAWc4k
— Prince Pandey🍁🦜 (@princepandey_) July 20, 2021
#HardikPandya
India's worst player for some time😑— Yshnαv (@vyzz369) July 20, 2021
पांड्या के खराब प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर हंगामा
हार्दिक पांड्या के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा जारी है. पांड्या को लेकर फैन्स लगातार मीम्स बना रहे हैं और उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. कई फैन्स ने तो बीसीसीआई से उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की गुहार भी लगा दी है.
गौरतलब है कि श्रीलंका के 276 रन के लक्ष्य को भारत ने दीपक चाहर के नाबाद 69 रन और भुवनेश्वर कुमार के नाबाद 19 रनों की पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 49 ओवर और एक गेंद पर हासिल कर लिया. 50वें ओवर की पहली गेंद पर चाहर ने चौका जमाकर टीम इंडिया को जीत दिलाया.