India vs Sri Lanka 2nd T20: दूसरे मैच में ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, संजू सैमसन बाहर
भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. हार्दिक पांड्या दूसरी जीत के उम्मीद कर रहे होंगे. भारतीय बल्लेबाजों को आक्रामकता का प्रदर्शन करना होगा और पावर प्ले में ज्यादा रन जुटाने होंगे.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोट के कारण श्रीलंका टी20 सीरीज से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह जीतेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. भारत ने मुंबई में खेले गये पहले टी20 मुकाबले में दो विकेट से जीत दर्ज की थी. मैच के हीरो दीपक हुड्डा और डेब्यू करने वाले शिवम मावी थे. मावी ने अपने पहले ही टी20 अंतराष्ट्रीय में चार विकेट चटकाये, जबकि दीपक हुड्डा ने 23 गेंद पर 41 रन बनाकर टीम के स्कोर को 162 तक पहुंचाया.
कई सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर
विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया. युवा तेज गेंदबाज उमर मलिक ने मैच में दो विकेट लिये. शिवम मावी और उमरान ने जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए दोनों के फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है. दूसरी ओर, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल दोनों विकेट नहीं ले पाये, लेकिन दोनों के खेलने की उम्मीद है. चहल को सुधार करने का एक और मौका मिल सकता है. जबकि अक्षर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और डेथ ओवरों में किफायती गेंदबाजी से प्रभावित किया है.
हर्षल पटेल की जगह अर्शदीप को मिल सकता है मौका
हर्षल पटेल पहले मुकाबले में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाये और 10 रन प्रति ओवर की रेट से रन भी लुटाये. हर्षल की जगह अर्शदीप सिंह को दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन और शुभमन गिल मैदान पर उतरेंगे. तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की जगह भी किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है. संजू सैमसन बाहर हो गये हैं तो उनकी जगह किसी और बल्लेबाज को मौका मिल सकता है.
Also Read: IND vs SL: अक्षर पटेल ने श्रीलंका के मुंह से छिनी जीत, जानिए आखिरी ओवर के रोमांच की पूरी कहानी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल/वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक.
श्रीलंका : पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.