India vs Sri Lanka: श्रीलंका दौरे के लिए टीम के चयन पर भड़के कांग्रेस नेता शशि थरूर, कही ये बात

India vs Sri Lanka: बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 आौर वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान सौंपी गई है. शुभमन गिल दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान होंगे. वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | July 19, 2024 10:37 AM
an image

India vs Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम की घोषणा कर दी है. सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम की कप्तानी करेंगे. विराट कोहली भी वनडे टीम का हिस्सा हैं. चुनी गई टीम में कई सीनियर और इन फॉर्म खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है. शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में उपकप्तान नियुक्त किया गया है. हार्दिक पांड्या टी20 टीम में एक ऑलराउंडर के हैसियत से खेलेंगे. टीम चयन ने कांग्रेस सांसद और क्रिकेट के शौकीन शशि थरूर को हैरान कर दिया है और उन्होंने चयनसमिति पर निशाना साधा है.

अभिषेक शर्मा किसी भी टीम में नहीं

शशि थरूर ने वनडे टीम से संजू सैमसन और टी20 से अभिषेक शर्मा को बाहर किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई है. सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम में जगह दी गई है, लेकिन उन्हें वनडे से दूर रखा गया है. जबकि जिम्बाब्वे दौरे पर धूम मचाने वाले अभिषेक शर्मा को नजरअंदाज किया गया है. अभिषेक ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार शतक बनाया. थरूर ने बीसीसीआई चयनसमिति पर खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.

India tour of Sri Lanka: भारतीय टीम का ऐलान, टी20 में ये दिग्गज बना कप्तान, श्रेयस अय्यर की वापसी

India vs Sri Lanka: हार्दिक पंड्या की कप्तानी से छुट्टी, गौतम गंभीर ने बड़े बदलाव के दिए संकेत

सैमसन, अभिषेक के नहीं चुने जाने से नाराज हैं शशि थरूर

शशि थरूर ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए लिखा कि इस महीने के अंत में भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम का चयन दिलचस्प है. अपने आखिरी वनडे में शतक लगाने वाले संजू सैमसन को वनडे के लिए नहीं चुना गया है. जबकि अभिषेक शर्मा, जिन्होंने भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज में T20I शतक लगाया था, उन्हें बिल्कुल भी नहीं चुना गया है. शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि भारतीय टीम की सफलता चयनकर्ताओं के लिए इतनी कम मायने रखती हो. वैसे भी टीम को शुभकामनाएं.

श्रेयस अय्यर की हुई वापसी

वनडे टीम की बात करें तो श्रेयस अय्यर की लंबे समय बाद वापसी हुई है. बीसीसीआई ने इसी साल श्रेयस और ईशान किशन को अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है. हालाकि किशन वापसी करने में सफल नहीं हुए, लेकिन श्रेयस वनडे टीम का हिस्सा हैं. टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई ने एक बार फिर दुहराया है कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू सर्किट में खेलना अनिवार्य है और बोर्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रखेगा. राष्ट्रीय दायित्वों में लगे खिलाड़ियों को इससे छूट दी गई है.

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम

T20I टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Exit mobile version