India vs Sri Lanka: जूनियर एशिया कप के फाइनल में भारत, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाया धमाल
India vs Sri Lanka: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के शानदार 67 रनों की बदौलत भारत ने अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया है. भारत ने श्रीलंका पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की.
India vs Sri Lanka: भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. फाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा. फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर दिन रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 46.2 ओवर में 173 के स्कोर पर रोक दिया और वैभव सूर्यवंशी के 67 रन की मदद से 21.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया.
India vs Sri Lanka: वैभव को राजस्थान ने मेगा नीलामी में खरीदा
बिहार के 13 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली और 36 गेंद पर 186.11 की स्ट्राइक रेट से 67 रन जड़ दिए. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. यूएई के खिलाफ पिछले मुकाबले में वैभव ने 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वैभव के इस प्रदर्शन से उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स काफी खुश होगी. पिछले महीने मेगा नीलामी में राजस्थान ने सबसे कम्र उम्र के इस खिलाड़ी को 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
Vaibhav Suryavanshi fires 𝖙𝖍𝖚𝖓𝖉𝖊𝖗 𝖇𝖔𝖚𝖑𝖙𝖘, winning the Player of the Match award for his half century! ⚡️#ACC #ACCMensU19AsiaCup pic.twitter.com/cx3VR0ZzA5
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 6, 2024
IND vs UAE: बिहार के लाल ने किया कमाल, 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंद पर जड़ दिये 76 रन
India vs Australia: 180 के स्कोर पर सिमटा भारत, मिशेल स्टार्क ने चटकाए 6 विकेट
India vs Sri Lanka: 24 गेंद पर वैभव ने पूरा किया अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी पूरी पारी में वैभव ने छह चौके और पांच छक्के जड़े. वैभव के सलामी जोड़ीदार आयुष म्हात्रे ने भी 34 रनों की पारी खेली. कप्तान मोहम्मद अमान ने नाबाद 26 रन बनाए. आंद्रे सिद्धार्थ ने 22 रनों की पारी खेली. गेंदबाजी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 3 विकेट चेतन शर्मा ने चटकाए. किरण चोरमाले और आयुष म्हात्रे ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए. युद्धजीत गुहा और हार्दिक राज को एक-एक सफलता मिली.
India vs Sri Lanka: वैभव ने खराब शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार
वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 एशिया कप अभियान खराब पारी के साथ शुरू हुआ. इस बल्लेबाज ने पाकिस्तान और जापान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में 1 और 23 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अंतिम ग्रुप चरण मैच में 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर सभी को चौंका दिया. वैभव ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखी और सेमीफाइनल में टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अब फाइनल में भारत को अपने सबसे युवा बल्लेबाज से एक और शानदार पारी की उम्मीद होगी.