IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 से बाहर हुए ईशान किशन, ये हो सकता है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन
भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला में आज तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला है. भारत यह मुकाबला जीतकर श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगा. दूसरे मुकाबले में सिर में चोट लगने के कारण सलामी बल्लेबाज ईशान किशन टीम से बाहर हो गये हैं. रोहित शर्मा को नये सलामी बल्लेबाजी की तलाश होगा.
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शनिवार को धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में सिर मे चोट लगी थी. इस वजह से उन्हें तीसरे टी-20 इंटरनेशनल से आराम दिया गया है. दोनों मुकाबलों में ईशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. पहले मैच में ईशान किशन ने शानदार 89 रनों की पारी खेली थी.
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि टीम इंडिया के विकेटकीपर ईशान किशन को शनिवार को धर्मशाला में दूसरे टी-20 आई में बल्लेबाजी करते हुए सिर में चोट लग गयी थी. एक डॉक्टर की टीम के साथ उन्हें कल रात एक स्थानीय अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया जहां सीटी स्कैन किया गया. सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी करेगी. इस वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.
Also Read: Ishan Kishan Health Updates: ईशान किशन अस्पताल में भर्ती, हेलमेट पर लगी थी बाउंसर, जानें कैसी है हालत
मयंक अग्रवाल या संजू सैमसन कर सकते हैं ओपनिंग
ईशान किशन की गैरमौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा को एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी, जो उनके साथ ओपनिंग कर सके. रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण पहले ही टीम से बाहर हो गये हैं. ऐसे में संजू सैमसन और वेंकटेश अय्यर सलामी बल्लेबाज का रोल निभा सकते हैं. वेंकटेश अय्यर दोनों मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल थे, लेकिन उनको बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया.
बेंच स्ट्रैंथ को आजमायेंगे रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मैच में संकेत दिये थे कि टीम बेंच स्ट्रैंथ को आजमा सकती है. ऐसे में संजू सैमसन को भी ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. रोहित शर्मा अगर सलामी बल्लेबाजी करेंगे तो श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर के बल्लेबाज हो सकते हैं. रवींद्र जडेजा को एक बार फिर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बुलाया जा सकता है. वेंकटेश अय्यर के लिए ओपनिंग और मध्य क्रम दोनों के लिए रास्ते खुले हैं.
Also Read: ईशान किशन ने तोड़ा एमएस धोनी और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में जड़ दिये 89 रन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मयंक अग्रवाल, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूड्डा, हर्षल पटेल, अवेश खान, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह.