14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka: बुमराह ने घर में पहली बार चटकाये 5 विकेट, पत्नी संजना का आया ऐसा रिएक्शन

बेंगलुरु की जिस पीच पर श्रीलंका के स्पिनरों का भारत के खिलाफ जलवा रहा. उसी पीच पर तेज गेंदबाज बुमराह ने अपनी गति से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. बुमराह ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाया.

India vs Sri Lanka: भारत ने बेंगलुरु में खेले जा रहे एक मात्र डे-नाइट टेस्ट में श्रीलंका पर शिकंजा कस लिया है. पहली पारी में 252 रन पर ऑल आउट होने के बाद भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में केवल 109 रन ढेर कर दिया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) श्रीलंका पर कहर बनकर टूटे और अपने घर पर उन्होंने पहली बार 5 विकेट चटकाया.

बुमराह ने बेंगलुरु में चटकाये 5 विकेट, टेस्ट में 8 बार किया कमाल

बेंगलुरु की जिस पीच पर श्रीलंका के स्पिनरों का भारत के खिलाफ जलवा रहा. उसी पीच पर तेज गेंदबाज बुमराह ने अपनी गति से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. बुमराह ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 5 विकेट चटकाया. इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर डाला. बुमराह का यह फाइव विकेट हॉल है. जबकि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8 बार ऐसा कमाल किया है.

Also Read: IND vs SL: विराट कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मैदान पर की जसप्रीत बुमराह की नकल, वीडियो वायरल

बुमराह के पांच विकेट पर पत्नी संजना का आया मजेदार रिएक्शन

जसप्रीत बुमराह ने बेंगलुरु में पांच विकेट चटकाया. तो पत्नी संजना गणेशन का मजेदार रिएक्शन आया. संजना गणेशन ने ट्वीट किया और पति की उपलब्धि पर जश्न मानाया. संजना ने ट्वीट किया और लिखा, आठवां और गिनती जारी है…ट्वीट के आखिर में संजना ने सो प्राउड लिखा.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने चटकाये थे दो विकेट

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कुछ खास नहीं कर पाये थे. पहली पारी में बुमराह ने दो विकेट चटकाये. जबकि दूसरी पारी में केवल 4 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 7 रन दिया, लेकिन एक भी विकेट नहीं चटकाये.

बुमराह का टेस्ट करियर

जसप्रीत बुमराह ने अबतक 29 टेस्ट मैच भारत के लिए खेले हैं. जिसमें 55 पारियों में 120 विकेट चटकाये हैं. बुमराह का बेस्ट बॉलिंग 27 रन देकर 6 विकेट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें