20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के दिलचस्प आंकड़े और रिकॉर्ड

विश्व कप का 33 वां मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका खेला जाना है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से केवल एक कदम दूर है. भारत और श्रीलंका ने वनडे में कुल 167 मैच खेले हैं. वनडे के इतिहास में दो टीमों के बीच खेले गए ये सबसे ज्यादा मैच हैं.

विश्व कप 2023 का 33 वां मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका खेला जाना है. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से केवल एक कदम दूर है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम काफी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम के द्वारा वीक्षक कप में अभी तक खेल गए छह मुकाबलों में सभी खिलाड़ी अच्छे लय में नजर आए. फैंस का मानना है कि, इस साल खेले जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम पूरी तरह से बैलेंसड नजर आ रही है. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अभी तक खेले गए छह में सड़े चार मुकाबले हार चुकी है. श्रीलंका की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अधर में लटकी हुई हैं. भारत फिलहाल अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है और श्रीलंका सातवें नंबर पर है. यदि भारत गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज कर लेती है तो, भारत पूरी तरह से सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

एक और विश्व कप मुकाबले से पहले दोनों टीमों से जुड़े ऐसे ही कई दिलचस्प आंकड़ों और सामान्य बातों पर एक नजर:

1. भारत और श्रीलंका ने एक-दूसरे के खिलाफ 167 मैच खेले हैं. वनडे के इतिहास में दो टीमों के बीच खेले गए ये सबसे ज्यादा मैच हैं.

2. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में 98 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, श्रीलंका ने 57 मैच जीते हैं. एक वनडे मैच टाई रहा जबकि बाकी एकादश मैच के परिणाम नहीं निकाल सके. श्रीलंका के 36.85 के मुकाबले भारत का जीत प्रतिशत 63.14 है.

3. 15 जनवरी, 2023 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 317 रनों से जीत दर्ज की थी. वनडे में किसी प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ ये सबसे बड़े स्कोर से जीत थी.

4. 1979 और 2019 के बीच खेले गए नो विश्व कप मैचों में से दोनों टीमों ने चार-चार मुकाबले जीते हैं. 26 मई, 1999 में भारत ने श्रीलंका को पहली बार हराया था. भारत की श्रीलंका पर यह बीस साल बाद पहली जीत थी.ये मुकाबला टॉनटन में खेला गया. भारत ने श्रीलंका को इस मुकाबले में 157 रनों से मात दे दी.

5. भारत ने पिछले नौ सालों के दौरान श्रीलंका के खिलाफ एक बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज किया है. नौ सालों के दौरान खेले गए 23 मुकाबलों में भारत ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और केवल तीन में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.

6. 15 जनवरी, 2023 को तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका ने 22 ओवरों में 73 रन की पारी खेली, भारतीय धरती पर वनडे में भारत के खिलाफ उनका ये स्कोर सबसे छोटा स्कोर है. इसके अलावा भारत के खिलाफ वनडे में उनका कुल न्यूनतम स्कोर 27 सितंबर 2023 को बना, कोलंबो में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ऑल आउट कर दिया था.

7. श्रीलंका में दोनों टीमों के बीच खेले गए 66 वनडे मैचों में से भारत ने 32 जीते और 28 मुकाबले हारे हैं छह मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकाल सका था. वहीं, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ भारत में खेले गए 54 मैचों में से 39 जीते हैं और 12 मुकाबले हारे हैं और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं सका था. भारत का श्रीलंका के खिलाफ जीत का प्रतिशत 76.48 रहा है.

8. 1998 के बाद से भारत श्रीलंका के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारा है. 2006-07 ओर 2023 के बीच, भारत ने श्रीलंका के विरुद्ध सभी दस द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीती हैं.

9. द्विपक्षीय एकदिवसीय श्रृंखला में भारत द्वारा दर्ज की गई 5-0 से छह व्हाइटवॉश में से दो श्रीलंका के खिलाफ है 2014-15 में भारत में और 2017 में श्रीलंका में, दोनों विराट कोहली की कप्तानी में और लगातार श्रृंखला में खेले गए थे.

10. भारत और श्रीलंका ने एक-दूसरे के खिलाफ 167 मैच खेले हैं. वनडे के इतिहास में दो टीमों के बीच सबसे ज्यादा मैच खेले गए हैं.

11. रोहित शर्मा वनडे में श्रीलंका के खिलाफ दो दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बने हुए हैं- 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में 264 (एक विश्व रिकॉर्ड) और 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में नाबाद 208 रन की पारी.

12. सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 84 मैचों में 3113 रनों की पारी खेली है. जिसमें आठ शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं, एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन है.

13. जहीर खान के विकेटों की संख्या श्रीलंका के खिलाफ एक भारतीय वनडे रिकॉर्ड है. उन्होंने 48 मैचों में 66 विकेट लिए हैं, जिसमें एक बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट शामिल हैं.

14. पांच मैचों में 11.26 रन की औसत से 15 विकेट लेने वाली जसप्रीत बुमराह की पारी भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैचों में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है.

15. एमएस धोनी के आउट करने की संख्या श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में किसी भी विकेटकीपर द्वारा एक बड़ा रिकॉर्ड है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 96 (71) रनों की पारी के अलावा फील्डिंग में 67 कैच + 25 स्टेपिंग किये हैं.

16. राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने 26 मई, 1999 को टाउंटन में खेले गए विश्व कप मैच में दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की थी, जो वनडे में श्रीलंका के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे अधिक है.

17. श्रीलंका के खिलाफ भारत के शीर्ष तीन योग हैं 15 दिसंबर 2009 को राजकोट में 7 विकेट पर 414 रन 13 नवंबर 2014 को कोलकाता में 5 विकेट पर 404 रन और 13 दिसंबर, 2017 को मोहाली में 4 विकेट पर 392 रन

18. भारत 29 अक्टूबर, 2000 को शारजाह में कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी बनाम एसएल के फाइनल 54 रन पर आउट हो गया वनडे में किसी भी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उनका सबसे कम स्कोर । घरेलू धर – पर वनडे में उनका अब तक का सबसे कम स्कोर श्रीलंका के खिलाफ है 24 दिसंबर 1986 को – कानपुर में 78 रन .

19. सनथ जयसूर्या ने 29 अक्टूबर 2000 को शारजाह में भारत के खिलाफ कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 161 गेंदों पर 189 रन बनाए थे जो वनडे में श्रीलंका के लिए सर्वोच्च स्कोर था। यह किसी भी वनडे फाइनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है।

20. 29-10-2000 को शारजाह में कोका कोला सीटी के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 254 रनों से हराया था किसी भी वनडे फाइनल में रनों के मामले में किसी भी टीम द्वारा जीत का यह सबसे बड़ा अंतर था।

21. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे में दो प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज मुरैया मुरलीधरन (63 मेवों में 31.78 की औसत से 74) और चार्मिठा वारा (61 मैचों में 31.61 की औसत से 70) है।

22. 27 अक्टूबर 2000 को शारजाह में मुरलीधरन के करियर का सर्वश्रेष्ठ 30 रन देकर 7 विकेट, वनडे में भारत के खिलाफ किसी श्रीलंकाई गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

23. 17 सितंबर, 2023 को एशिया कप फाइनल में कोलंबो (आरपीएस) में 21 रन देकर 6 विकेट के मोहम्मद सिराज के करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े वनडे में श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ है.

24. एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ कप्तान के रूप में सर्वाधिक जीत दर्ज की है. खेले गए 41 मुकाबलों में से 25 मुकाबले भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में जीती है. वहीं 13 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. सनथ जयसूर्या ने 29 अक्टूबर 2000 को शारजाह में भारत के खिलाफ कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 161 गेंदों पर 189 रन बनाए थे जो वनडे में श्रीलंका के लिए सर्वोच्च स्कोर था. यह किसी भी वनडे फाइनल में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें