Loading election data...

IND vs SL: विराट कोहली के 100वें टेस्ट में दर्शकों की नो एंट्री, निराश सुनील गावस्कर ने कही यह बात

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. लेकिन बीसीसीआई ने मोहाली में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी है. इस बात से पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर थोड़े निराश हैं. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने सोच-समझकर ही फैसला किया होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2022 1:51 PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दो मैचों के पहले टेस्ट के लिए मोहाली के पीसीए स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति नहीं देने का फैसला किया है. इसलिए प्रशंसक भारत के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड 100वें टेस्ट मैच का आनंद स्टेडियम में बैठकर नहीं ले पायेंगे. चार मार्च को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई के फैसले पर अपनी राय रखी है.

बीसीसीआई ने खाली स्टेडियम में मैच कराने का लिया फैसला

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और यहां तक ​​कि गावस्कर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की सूची में शामिल होकर यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर बन जायेंगे. हालांकि पीसीए कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने शनिवार को पुष्टि की कि मोहाली टेस्ट बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार बंद दरवाजों के पीछे खेला जायेगा. सिंगला ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हां, टेस्ट मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद लोगों के अलावा, हम बीसीसीआई के निर्देश के अनुसार किसी भी सामान्य दर्शकों को अनुमति नहीं दे रहे हैं.

Also Read: 100 टेस्‍ट खेलनेवाले 12 वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे विराट कोहली, यहां देखें रिकॉर्ड
मोहाली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

उन्होंने कहा कि अभी भी मोहाली और उसके आसपास नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि हम सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें. जाहिर है, प्रशंसक चूक गये क्योंकि मोहाली में एक अंतरराष्ट्रीय मैच लगभग तीन साल बाद हो रहा है. कोहली के 100वें टेस्ट पर इंडिया टुडे से बात करते हुए गावस्कर ने इस फैसले पर निराशा व्यक्त की, लेकिन महसूस किया कि इसे अधिक रुचि में लिया गया था.

गावस्कर ने कही यह बात

गावस्कर ने कहा कि कोई भी खेल जो आप खेलते हैं, आप चाहते हैं कि वहां भीड़ हो. भारत हाल के दिनों में बिना किसी भीड़ के खेला है. कोई भी कलाकार, चाहे वह अभिनेता हो, क्रिकेटर हो, भीड़ के सामने खेलना चाहता है. 100वां टेस्ट बहुत खास होता है. निराश है कि भीड़ नहीं होने जा रही है, लेकिन मुझे लगता है कि निर्णय अधिक हित में लिया गया है. मोहाली और उसके आसपास के मामले बढ़ गये हैं, जहां मैच खेला जाने वाला है.

Also Read: Ind vs SL: विराट कोहली 100वें टेस्ट के लिए जमकर बहा रहे पसीना, क्या मोहाली में खत्म होगा शतक का सूखा
टी-20 सीरीज में भारत ने किया क्लीन स्वीप

हालांकि यह बताया गया है कि दूसरा मैच, जो बेंगलुरु में खेला जायेगा एक डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसमें 50 प्रतिशत भीड़ को मंजूरी दी गयी है. इधर, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को तीन टी-20 सीरीज में करारी मात दी है. भारत ने तीनों मुकाबले आसानी से जीतकर श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया है.

Next Article

Exit mobile version