13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka: रविचंद्रन अश्विन मोहाली टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बुमराह ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट

भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला से पहले अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अश्विन के मोहाली टेस्ट में खेलने और चोट की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

अश्विन ने बताया – चोट से उबर चुके हैं अश्विन

भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला से पहले अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे हैं. चोट के कारण अश्विन हाल में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की शृंखला में नहीं खेल पाये थे.

Also Read: India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, अब तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाया

अश्विन ने मोहाली में टीम के साथ किया अभ्यास

बुमराह ने पहले टेस्ट मैच से पूर्व वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, टेस्ट टीम पहले ही यहां पहुंच चुकी है और अभ्यास कर रही है. अश्विन चोट से उबर गये हैं. मैं नहीं जानता कि उन्हें अब किसी तरह की कोई परेशानी है. उन्होंने कहा, अश्विन आज अभ्यास के दौरान सहज नजर आ रहे थे. उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण किया. इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छी स्थिति में हैं.

उप कप्तान बनाये जाने पर बुमराह ने दिया बड़ा बयान

बुमराह ने कहा कि उप कप्तान बनने से उनकी भूमिका पहले की तरह ही बनी हुई है. उन्होंने कहा, टीम का सीनियर सदस्य होने के नाते आपको खिलाड़ियों की मदद करनी होगी. मैं पहले भी कह चुका हूं कि उप कप्तान केवल एक पद है. बुमराह ने कहा कि उनका प्रयास किसी भी तरह से कप्तान रोहित शर्मा की मदद करना होगा. उन्होंने कहा, मैं किसी भी क्षमता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा. मुझे नहीं लगता कि कोई पद या स्थिति मायने रखनी चाहिए या एक गेंदबाज या बल्लेबाज अंतर पैदा करेगा, यह इस पर निर्भर करता है कि आप परिस्थितियों से कैसे निबटते हैं और आप रणनीतिक रूप से कितने मजबूत हैं.

बुमराह ने टीम संयोजन का नहीं किया खुलासा

बुमराह ने टीम संयोजन का खुलासा नहीं किया और कहा कि मैच शुरू होने में अभी तीन दिन का समय है इसलिए यह जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा, अभी इसमें तीन दिन है और काफी बदलाव हो सकते हैं. अभी हमारे दिमाग में कोई संयोजन नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें