24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka: रोहित शर्मा ने टेस्ट में भारत की सफलता का श्रेय विराट कोहली को दिया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय उन्हें जाता है.

टीम इंडिया के नये कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत की सफलता का पूरा श्रेय विराट कोहली को दिया.

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट कप्तानी में रोहित शर्मा करेंगे डेब्यू

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली की उनके 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का श्रेय उन्हें जाता है. रोहित श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से टेस्ट कप्तानी में पदार्पण करेंगे.

Also Read: विराट कोहली का 100वां टेस्ट: मोहाली के ऐतिहासिक मैच से पहले भारतीय सुपरस्टार के करियर के पांच यादगार मैच

श्रीलंका के खिलाफ भारत मजबूत स्थिति में- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, एक टेस्ट टीम के रूप में हम अच्छी स्थिति में है. हम टेस्ट टीम के रूप में अभी जिस स्थिति में हैं उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है. उन्होंने जहां छोड़ा है, मैं वहां से इसे आगे ले जाऊंगा.

Also Read: India vs Sri Lanka: विराट कोहली को बीसीसीआई ने दिया बड़ा तोहफा, 100वें टेस्ट का गवाह बनेंगे दर्शक

रोहित शर्मा ने पुजारा और रहाणे की भी तारीफ की

टेस्ट टीम के नियमित सदस्य चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को खराब फॉर्म के कारण इस शृंखला के लिये टीम से बाहर कर दिया गया है, लेकिन रोहित ने लंबे प्रारूप में भारत को नंबर एक टीम बनाने में उनके योगदान को स्वीकार किया. रोहित ने कहा, रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह भरना आसान नहीं है. उन्होंने टीम के लिये जो कुछ किया उसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते. विदेशों की सभी जीत, हमारा नंबर एक बनना, इन सभी में उनकी भूमिका अहम रही. केवल अभी के लिये हमने उनके नाम पर विचार नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें