India vs Sri Lanka: मुंबई में फिर चला शुभमन का बल्ला, जानें क्या है गिल और सारा तेंदुलकर की केमेस्ट्री
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम का वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम ने बीते छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, आज की जीत के बाद भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा. वहीं श्रीलंका के लिए यह मैच बेहद खास है, क्योंकि अगर मैच श्रीलंका की टीम जीतती है तो वो भी सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी.
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. गिल ने भी काफी अच्छी पारी खेली. उन्होंने क्रिज पर रहते हुए कई अच्छे शॉट लगाये.
मुंबई के वानखेड़े मैदान में आज भारत और श्रीलंका के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हो रहा है. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की.
टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और शुभमन गिल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हालांकि गिल 92 रनों पर आउट हो गये हैं, लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है.
इस बार के विश्वकप क्रिकेट मैच में शुभमन गिल ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं, अपने खेल के साथ-साथ गिल महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहे. वहीं, कई फैंस शुभमन गिल के प्रदर्शन को भी सारा से जोड़कर ही देखने लगे हैं.
फैंस का कहना है कि सारा तेंदुलकर जब भी स्टेडियम आती है तो शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन करते है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में सारा तेंदुलकर नहीं थी, तो गिल का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा.
इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में सारा तेंदुलकर स्टेडियम में थी, और गिल का बल्ला भी जमकर चमका था, उन्होंने 53 रन बनाये थे, टीम इंडिया ने मैच भी जीता था.
आज मुंबई में खेले गए मैच में भी गिल का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाये.