17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: टी-20 के लिए प्लेइंग-11 में रविंद्र जडेजा की एंट्री, टीम के साथ जुड़ने पर जताई खुशी

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा कि फिर से देश के लिये खेलना शानदार अहसास है. बता दें, जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाये थे.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) गुरुवार को श्रीलंका से भिड़ने के लिए तैयार है. मैक को लेकर टीम इंडिया ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में बीते दिन मंगलवार जमकर पसीना बहाया. इस मुकाबले में एक और खास बात है कि चोट से उबरने के दो महीने बाद भारतीय टीम में आलराउंडर रविंद्र जडेजा वापसी कर रहे रहे हैं.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पूर्व अभ्यास सत्र के बाद रविंद्र जडेजा ने कहा कि फिर से देश के लिये खेलना शानदार अहसास है. बता दें, जडेजा घुटने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली दो श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाये थे.

बता दें, रविन्द्र जडेजा नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गये थे. जडेजा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के जारी एक वीडियों में कहा था कि, ‘भारतीय टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है. टी20 और टेस्ट श्रृंखला में खेलने को लेकर वास्तव में उत्सुक हूं.’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि आखिरकार दो महीने बाद में भारत के लिये खेलने जा रहा हूं. ‘ इस 33 वर्षीय आलराउंडर ने कहा कि वह उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की. जडेजा ने कहा, ‘‘मैं एनसीए में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था.

जडेजा ने कहा कि, मैं इस श्रृंखला के लिये बेहद उत्साहित हूं. मैं दो महीने से अधिक समय बाद खेल रहा हूं. मैंने बेंगलुरू में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया, इसलिए मैं तैयार हूं. आज मैं अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.” भारत गुरुवार से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला के बाद श्रीलंका से दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेगा.

Posted by: Pitish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें