Loading election data...

IND vs WI T20: भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

india vs west indies t20 भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया. भारत ने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर केवल 18.5 ओवर में 162 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2022 6:44 AM

मुख्य बातें

india vs west indies t20 भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया. भारत ने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर केवल 18.5 ओवर में 162 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

लाइव अपडेट

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाये, डेब्यू मैच में रवि बिश्नोई चमके

भारत की ओर से बल्लेबाजी में कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 40 रन बनाये. रोहित ने 19 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 छक्के और 4 चौके लगाये. रोहित के अलावा ईशान किशन ने 35, विराट कोहली ने 17 रन बनाये. जबकि सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे. वेंकटेश अय्यर ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाया. वेस्टइंडीज की ओर से चेज ने दो विकेट लिये, जबकि कॉट्रेल और फैबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिये.

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में 6 विकेट से हराया

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराया. भारत ने वेस्टइंडीज के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर केवल 18.5 ओवर में 162 रन बनाकर हासिल कर लिया. भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाया था.

भारत को चौथा झटका, ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट

भारत को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. ऋषभ पंत ने गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. पंत को कोट्रेल ने आउट किया.

भारत को तीसरा झटका, विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट

भारत को 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. विराट कोहली 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 17 रन बनाकर आउट हुए.

भारत को दूसरा झटका, ईशान किशन 35 रन बनाकर आउट

भारत को 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. ईशान किशन 42 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें चेज ने आउट किया.

10 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 80 रन

10 ओवर में की समाप्ति पर भारत का स्कोर 1 विकेट पर 80 रन है. इस समय विराट कोहली और ईशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं. ईशान 30 और कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट

भारत को 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 19 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए.

4 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 44 रन

4 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 44 रन है. जिसमें रोहित शर्मा का योगदान 34 रन और ईशान किशन का 9 रन है.

रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की पारी की शुरुआत

वेस्टइंडीज के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में भारत ने 3 रन बनाये.

भारत ने वेस्टइंडीज को 157 रन पर रोका

भारत ने वेस्टइंडीज को 157 रन पर रोक दिया. टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाया. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिये. जबकि भुवी, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिये. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 61 रन बनाये. मेयर्स ने 31 रन बनाये.

वेस्टइंडीज को 6ठा झटका, पूरन अर्धशतक बनाकर आउट

वेस्टइंडीज को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 6ठा झटका लगा. हर्षल पटेल ने निकोलस पूरन को अपना शिकार बनाया. पूरन ने 43 गेंदों में 61 रन बनाया. जिसमें 4 चौके और 5 छक्के जमाये.

पूरन की तूफानी पारी, 38 गेंद में जमाया अर्धशतक

निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेलते हुए 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. पूरन अबतक चार चौके और चार छक्के जमा चुके हैं.

वेस्टइंडीज को 5वां झटका, हुसैन आउट

वेस्टइंडीज को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. दीपक चाहर ने अकिल हुसैन को 10 के स्कोर पर आउट किया.

रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में धमाका, एक ही ओवर में दो झटका

रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच धमाका कर दिया है. अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने वेस्टइंडीज को दो झटका दिया. पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट उन्होंने चेज के रूप में लिया. फिर दूसरा विकेट रोवमैन पॉवेल के रूप में लिया. जेच 4 में और पॉवेल 2 रन बनाकर आउट हुए.

10 ओवर का खेल समाप्त, वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट पर 71 रन

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 71 रन बना लिया है. इस समय क्रिज पर पूरन 27 और चेज 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच के पहलेे ओवर में किया प्रभावित 

रवि बिश्नोई ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच के पहले ओवर में उन्होंने केवल 4 रन दिये. वो भी केवल वाइड से.

वेस्टइंडीज को दूसरा झटका, मेयर्स युजवेंद्र चहल के शिकार

वेस्टइंडीज को युजवेंद्र चहल ने दूसरा झटका दिया. चहल ने मेयर्स को अपना शिकार बनाया. मेयर्स ने 24 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौके जमाये. इससे पहले रवि बिश्नोई ने पूरन को जीवनदान दे दिया. बिश्नोई ने बाउंड्री में पूरन का कैच लपका, लेकिन रुफ को टच कर दिया, जिससे पूरन को छक्का मिल गया.

पांच ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 35 रन

पांच ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. मेयर्स इस समय 23 और निकोलस पूरन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

3 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 18 

3 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 18 रन है. दो ओवर में भुवनेश्वर ने 9 रन देकर एक विकेट चटकाया.

वेस्टइंडीज को पहले ही ओवर में लगा झटका, किंग आउट

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 1 चौके की मदद से 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार के शिकार हुए. किंग ने 5 गेंदों का सामना किया.

वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉटरेल

भारत का प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल.

रवि बिश्नोई करेंगे डेब्यू

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा, रवि बिश्नोई आज डेब्यू करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत 5 बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर और दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा.

भारत ने टॉस जीता, वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्योता

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

रवि बिश्नोई कर सकते हैं डेब्यू

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में स्पिनर रवि बिश्नोई डेब्यू कर सकते हैं. बिश्नोई ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसका उन्हें लाभ मिला है और वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उन्होंने टी20 टीम में शामिल किया गया है.

आज से टी20 में रोहित युग की शुरुआत

टी20 में आज से रोहित युग की शुरुआत हो रही है. सीमित ओवर की कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा पहली बार टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे. रोहित शर्मा चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग XI

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (wk), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (c), जेसन होल्डर, फैबियन एलन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, शेल्डन कॉटरेल/डोमिनिक ड्रेक्स.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

मैच में बारिश की संभावना नहीं

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा.

केएल राहुल, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर सीरीज से बाहर

केएल राहुल, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर चोटों के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. वाशिंगटन की जगह कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.

टॉस का बॉस कौन ?

भारत और वेस्टइंडीज की टीम जब पहले टी20 के लिए मैदान पर होगी, तो सबसे बड़ा रोल टॉस का हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि कोलकाता में ओस की भूमिका हो सकती है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अबतक दोनों टीमों के बीच 17 टी20 मुकाबले खेले गये हैं. जिसमें भारत ने 10 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज केवल 6 मैच ही जीत पाया है. एक मैच ड्रॉ रहा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 कुछ देर बाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब से कुछ देर के बाद कोलकाता में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज 3-0 से जीतने के बाद भारत की नजर टी20 सीरीज पर है.

Next Article

Exit mobile version