भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की तरीखों का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम 22 जुलाई से सात अगस्त तक वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. वहां टीम इंडिया को तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारत 17 जुलाई को इंग्लैंड का दौरा समाप्त करेगा और चुनी हुई टीम सीधे इंग्लैंड से वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जायेगी.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज और टी-20 सीरीज की मेजबानी त्रिनिदाद और टोबैगो के सेंट किट्स एंड नेविस में की जायेगी. सीरीज के अंतिम दो टी-20 इंटरनेशनल संयुक्त राज्य अमेरिका के फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरहिल में खेले जायेंगे. तीन एकदिवसीय मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद और टोबैगो) के प्रतिष्ठित क्वींस पार्क ओवल में खेले जायेंगे. इसके बाद पांच टी-20 होंगे, जिनमें से दो फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरहिल में खेले जायेंगे.
Also Read: Rohit Sharma: छुट्टियां मनाने मॉलदीव पहुंचे रोहित शर्मा, पेरिस में मस्ती कर रहे पुजारा, रोमांटिक तस्वीरें
पहला टी-20 आई 29 जुलाई को ब्रायन लारा स्टेडियम (पोर्ट ऑफ स्पेन) में और उसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 एक और दो अगस्त को सेंट किट्स वार्नर पार्क में दो खेला जायेगा. संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवासी भारतीयों की भारी डिमांड पर अंतिम दो मैच छह और सात अगस्त को फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम में आयोजित किये जायेंगे. पूरी सीरीज को विशेष रूप से फैनकोड पर लाइव-स्ट्रीम किया जायेगा.
वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने आगामी सीरीज पर कहा कि हमारे पास एक युवा टीम है जो क्रिकेट के उस ब्रांड को बहाल करने के लिए उत्सुक है जिसे वेस्टइंडीज टीम खेलने के लिए जाना जाता है. हम इस सीरीज का उपयोग आगामी टी-20 और 50 ओवर के विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को ठीक करने के लिए करना चाहते हैं. बीसीसीआई ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है.
पहला वनडे : 22 जुलाई (क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन).
दूसरा वनडे : 24 जुलाई (क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन).
तीसरा वनडे : 27 जुलाई (क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन).
सभी वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
Also Read: IND vs SA: वीरेंद्र सहवाग ने उमरान मलिक की जमकर की तारीफ, लेकिन केएल राहुल को दे डाली बड़ी चेतावनी
पहला T20I : 29 जुलाई: (ब्रायन लारा स्टेडियम, पोर्ट ऑफ स्पेन).
दूसरा T20I: 1 अगस्त (वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस).
तीसरा T20I: 2 अगस्त (वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस).
चौथा T20I: 6 अगस्त (ब्रोवार्ड काउंटी ग्राउंड, फ्लोरिडा, यूएसए).
पांचवां T20I: 7 अगस्त (ब्रोवार्ड काउंटी ग्राउंड, फ्लोरिडा, यूएसए).
सभी T20I मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे.