23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs West Indies 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मुकाबला 2 घंटे देर से होगा शुरू, जानें कारण

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज खेला जाना है. यह मैच अपने निर्धारित समय से दो घंटे देर से शुरू होगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. और प्रशंसकों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है. मैच भारतीय समयानुसार 10 बजे रात से शुरू होगी.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी-20 आई की शुरुआत लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण देर से होगी. मैच जो सोमवार को रात भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होने वाला था, अब रात 10 बजे शुरू होगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि सीडब्ल्यूआई को हमारे मूल्यवान प्रशंसकों, प्रायोजकों, प्रसारण भागीदारों और अन्य सभी हितधारकों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने दी जानकारी

वेस्टइंडीज क्रिकेट ने जानकारी दी कि सीडब्ल्यूआई के नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण, महत्वपूर्ण टीम के सामान में त्रिनिदाद से सेंट किट्स पहुंचने में महत्वपूर्ण देरी हुई है. नतीजतन, आज का दूसरा टी-20 मैच दो घंटे देर से शुरू होगा. त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में पिछले शुक्रवार को पहले टी-20 आई में 68 रन से जीत के बाद भारत पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है.

Also Read: WI vs IND: राहुल द्रविड़ के गंभीर भाषण के बाद शिखर धवन ने ड्रेसिंग रूम में किया धमाल, देखें VIDEO
भारत को दो मैच अमेरिका में खेलने हैं

भारत तीसरा टी-20 मुकाबला मंगलवार को उसी स्थान पर खेलेगा. चौथा और पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच क्रमशः 6 और 7 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाना है, लेकिन वीजा मिलने में हो रही दिक्कतों के कारण इसे वेस्टइंडीज में ही कराया जा सकता है. हालांकि वेस्टइंडीज क्रिकेट वीजा प्राप्त करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और अब तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारत ने टी-20 सीरीज से पहले शिखर धवन की अगुवाई में वनडे सीरीज 3-0 से जीता था.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

वेस्टइंडीज : काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन (w/c), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, हेडन वॉल्श, डेवोन थॉमस, ब्रैंडन किंग , रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स.

Also Read: WI vs IND T20: रोहित शर्मा ने मार्टिन गप्टिल को छोड़ा पीछे, T20 इंटरनेशनल में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें