IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज तीसरे टी20 में होगी डेढ़ घंटे की देरी, देखें – पिच और वेदर रिपोर्ट

सोमवार को मैच शुरू होने में देरी के बाद दोनों टीमें तीसरे टी20 मैच को देर से शुरू करने पर सहमत हैं ताकि खिलाड़ियों को लगातार दिन मैच खेलने के कारण पर्याप्त आराम मिल सके. यह फैसला करने से पहले फ्लोरिडा में होने वाले लगातार दो मैचों पर भी विचार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2022 2:16 PM

भारत-वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज सेंट किट्स में होने वाला है. दूसरे मैच की तरह आज का मैच भी देर से शुरू होगी. क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के देर से छूटने के कारण तीसरा मैच डेढ़ घंटा देर से शुरू करने का फैसला किया है. तीसरा टी20 मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू होना था लेकिन अब यह डेढ़ घंटे बाद स्थानीय समयानुसार 12:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30) पर शुरू होगा.

क्यों देर से शुरू होगा मैच

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बयान में कहा, सोमवार को मैच शुरू होने में देरी के बाद दोनों टीमें तीसरे टी20 मैच को देर से शुरू करने पर सहमत हैं ताकि खिलाड़ियों को लगातार दिन मैच खेलने के कारण पर्याप्त आराम मिल सके. यह फैसला करने से पहले फ्लोरिडा में होने वाले लगातार दो मैचों पर भी विचार किया गया.

वेदर और पिच रिर्पोट

सेंट किट्स में मैच के दौरान थोड़े बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है. तापमान 30-35 डिग्री के आसपास रहेगा. पिच की बात करें तो वार्नर पार्क ताजा और हरा होगा क्योंकि यहां लंबे समय में बाद यह मैच खेला जाने वाला है. सेंट किट्स में अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें सात मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और दो मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

फ्लोरिडा में होगें अगले दो मैच

क्रिकेट वेस्टइंडीज के बयान से यह भी स्पष्ट हो गया कि आखिरी दो मैच फ्लोरिडा में खेले जाएंगे. कुछ रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका में वीजा संबंधी समस्याओं के कारण इन मैचों को दूसरे स्थान पर कराया जा सकता है. खिलाड़ियों का सामान देर से पहुंचने के कारण दूसरा टी20 मैच दो घंटे देर से शुरू हुआ था. वेस्टइंडीज ने यह मैच पांच विकेट से जीतकर पांच मैचों की शृंखला 1-1 से बराबर कर दी है.

Next Article

Exit mobile version