भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 जुलाई से शुरू हो रही है. जिसमें भारत को पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारत पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाया है.
पिछले दो साल से वेस्टइंडीज का वनडे में बेहद खराब प्रदर्शन
वेस्टइंडीज की टीम पिछले दो वर्षों में वनडे मैचों में पूरे 50 ओवर खेलने के लिए संघर्ष करती रही है. वेस्टइंडीज विश्व कप 2019 के बाद 39 पारियों में से केवल छह पारियों में ही पूरे 50 ओवर खेल पाया है. पिछले 13 वनडे शृंखलाओं में से 9 शृंखलाएं वेस्टइंडीज की टीम ने गंवाया है.
पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं गंवाया भारत
भारत पिछले 15 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाया है. आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम ने 2006 में भारत को 4-1 से वनडे सीरीज में हराया था. उसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 वनडे सीरीज हो चुके हैं, लेकिन एक में भी वेस्टइंडीज को जीत नहीं मिली. आखिरी बार भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था.
भारत को मौजूदा शृंखला में हराने के लिए वेस्टइंडीज ने तैयारी की योजना
मौजूदा सीरीज में भारत को हराने के लिए वेस्टइंडीज की टीम ने योजना तैयार की है. वेस्टइंडीज के कोच सिमन्स ने भारत के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, अहम बात यह है कि हम पूरे 50 ओवर तक कैसे बल्लेबाजी करते हैं. हमें पारी संवारकर और साझेदारी निभाकर पूरे 50 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा, किसी को क्रीज पर टिककर पारी संवारनी होगी और शतक जड़ने पर ध्यान देना होगा. बल्लेबाजी में हमें ऐसा करना ही होगा. सिमन्स 2019 से वेस्टइंडीज के मुख्य कोच हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके खिलाड़ियों को यहां की अनुकूल पिचों पर भारत की तुलना में अधिक मदद मिलेगी.