IND vs WI T20: सूर्यकुमार से ओपनिंग कराने पर रोहित शर्मा से भड़के कृष्णमचारी श्रीकांत, सुना दी खरी-खोटी
सूर्यकुमार यादव से पारी की शुरुआत कराने पर टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी कृष्णमचारी श्रीकांत नाराज हो गये और कप्तान रोहित शर्मा को खरी-खोटी सुना दी. कहा- सूर्यकुमार नंबर 4 पर शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. तो आप उनसे ओपनिंग क्यों कराना चाहते हैं?
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने 5 विकेट से मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की शुरुआत करने आये सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव फ्लॉप साबित हुए. दोनों ही मैच में ओपनर सूर्यकुमार कुछ खास नहीं कर पाये और सस्ते में आउट हो गये. इधर सूर्यकुमार से पारी की शुरुआत कराने पर टीम इंडिया के पूर्व महान खिलाड़ी कृष्णमचारी श्रीकांत नाराज हो गये और कप्तान रोहित शर्मा को खरी-खोटी सुना दी.
श्रीकांत ने रोहित को सुनाई खरी-खोटी
कृष्णमचारी श्रीकांत ने नाराज होते हुए कहा, सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. तो आप उनसे ओपनिंग क्यों कराना चाहते हैं? अगर आप किसी बल्लेबाज से पारी की शुरुआत कराना चाहते हैं तो श्रेयस अय्यर को ड्रॉप करिये और ईशान किशन को टीम में जगह दीजिए. सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को खराब मत करिये. मैं आपको बता रहा हूं, तब क्या होगा, जब सूर्यकुमार यादव एक-दो खराब पारियों के बाद अपना कॉन्फिडेंस गंवा बैठेंगे? क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है.
Also Read: West Indies vs India, 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, ओबेद मैकॉय ने लगाया विकेट का सिक्सर