भारत-वेस्टइंडीज (India vs West Indies) पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने पहला मैच जीत कर बढ़त तो बनाई थी लेकिन दूसरे ही मैच में वेस्टइंडीज ने वापसी की और 5 विकेट से मैच जीत 1-1 से बराबरी कर ली है. दूसरे मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन को लेकर कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज दिखे. मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि पिच अच्छी थी, लेकिन हम खुद को बैटिंग यूनिट के तौर पर सही तरीके से अप्लाई नहीं कर पाए. वहीं, रोहित ने आगे कहा कि इस तरह की गलतियां हो जाती हैं.
हार के बाद बोले कप्तान
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद कहा कि “हमने जीत के लिए के लिए पर्याप्त स्कोर ही नहीं बनाया था. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. पिच बढ़िया थी, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. लेकिन ऐसा हो सकता है जब आप बैटिंग ग्रुप के साथ कुछ अच्छा करना चाहते हो. आप हमेशा सफल नहीं हो सकते हैं, लेकिन हम इससे सीख लेंगे.”
Also Read: West Indies vs India, 2nd T20I: वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, ओबेद मैकॉय ने लगाया विकेट का सिक्सर
आखिरी ओवर आवेश खान को देने पर बोले रोहित
रोहित ने आखिरी ओवर में भुवनेश्वर के दो ओवर बाकी रहने के बावजूद आवेश खान को गेंद थमाई जिसपर रोहित ने कहा, “हम जानते हैं कि भुवी हमारे लिए ऐसा कर चुका है और उसने कई मैच बचाए हैं, लेकिन जबतक आप आवेश या अर्शदीप जैसे गेंदबाज को इस तरह के मौके नहीं देंगे तब तक कैसे पता चलेगा. लेकिन यह सिर्फ एक मैच था. इन सभी गेंदबाजों के पास स्किल्स और टैलेंट है, लेकिन जरूरी है कि आप उन्हें समर्थन करें. मुझे अपनी टीम और गेंदबाजों पर गर्व है.”
गेंदबाजों के प्रदर्शन से बेहद खुश
इस तरह के लक्ष्य का पीछा 13-14 ओवर में किया जा सकता है, लेकिन हम आखिरी ओवर तक मैच को खींचकर ले गए. गेंदबाजों ने जिस तरह से प्लान को अंजाम दिया, उससे मैं बेहद खुश हूं. हमें अपनी बल्लेबाजी में कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा, लेकिन मैं बार-बार कहना चाहूंगा कि बैट के साथ हम ऐसा अप्रोच चाहते हैं और एक हार के बाद हम कुछ नहीं बदलेंगे.
दूसरे मैच का हाल
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई. इसके बाद वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बनाए. उन्होंने 31 गेंदों पर 31 रन बनाए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 12 गेंद पर 24 रन ठोके, जबकि दिनेश कार्तिक 13 गेंद पर सात रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा खुद गोल्डन डक का शिकार बने. वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय ने 6 विकेट लिए.