India vs West Indies: प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी से प्रभावित हुए रोहित शर्मा, कहा- ऐसा स्पैल नहीं देखा

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनसे तारीफ सुनकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने नौ ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाये

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2022 3:28 PM
an image

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 44 रन से मिली जीत के हीरो गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) से जमकर तारीफ की. कृष्णा ने जब शानदार गेंदबाजी की तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मैदान पर ही गले लगा लिया.

कप्तान की तारीफ से खुश हैं प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा , मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि रोहित शर्मा लंबे समय से क्रिकेट खेल रहे हैं. उनसे तारीफ सुनकर मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने नौ ओवर में 12 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे रोहित काफी प्रभावित दिखे. रोहित ने बाद में कहा, मैंने लंबे समय से भारत के लिये ऐसा स्पैल नहीं देखा. उसने शानदार गेंदबाजी की.

Also Read: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने रचा इतिहास, आते ही तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड

प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा- अच्छे प्रदर्शन के लिये कर रहे थे मेहनत

प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा कि वह लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिये मेहनत कर रहे थे जिसका फल मिल रहा है. उन्होंने कहा , निजी तौर पर मैं काफी मेहनत कर रहा था. मुझे खुशी है कि वह मेहनत रंग लायी. मैंने एक साल पहले भारत के लिये पदार्पण किया था और मेरा लक्ष्य लगातार अच्छा प्रदर्शन करना था. उन्होंने कहा, हम सभी मिलकर एक गेंदबाजी ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. हमें पता है कि हमारे पास उम्दा गेंदबाज हैं और हम एक दूसरे से सीख रहे हैं. इसमें कुछ खास नहीं है.

मोटेरा का विकेट गेंदबाजों के लिए मददगार : प्रसिद्ध

प्रसिद्ध ने कहा कि मोटेरा की विकेट गेंदबाजों की मददगार है. उन्होंने कहा , इससे गेंदबाजों को मदद मिल रही है. सही लैंग्थ से गेंदबाजी करने से सफलता मिली. हमारा शुरुआती लक्ष्य किफायती गेंदबाजी करके दबाव बनाना था जिससे विकेट भी मिलते गए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव की भी तारीफ की जिन्होंने 64 रन बनाये. उन्होंने कहा , उसकी पारी की टाइमिंग अहम थी क्योंकि हम शुरुआती विकेट गंवा चुके थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में सूर्य की पारी बहुत खास थी.

Exit mobile version