India vs West Indies: रोहित शर्मा पहली परीक्षा में पास, फुल टाइम कप्तानी में जीती पहली सीरीज
रोहित शर्मा ने वापसी करते ही पहले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया और टीम को जीत दिलाया, जो साल की पहली जीत थी. फिर दूसरे वनडे को 44 रन से जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना डाला.
रोहित शर्मा (rohit sharma) ने टीम इंडिया के सीमित ओवर की कप्तानी संभालते ही इतिहास रच डाला है. उन्होंने फुल टाइम कप्तानी में पहली सीरीज पर कब्जा कर लिया है. भारत ने बुधवार को खेले गये दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज की टीम को 44 रन हराया और तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना लिया.
रोहित शर्मा की वापसी से टीम में आयी नयी जान
रोहित शर्मा चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहे. अभ्यास के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा की टीम में न होना भारत को भारी पड़ा और दक्षिण अफ्रीका ने न केवल टेस्ट सीरीज 2-1 से जीता, बल्कि वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हराया. लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में जैसे ही रोहित शर्मा की वापसी हुई, भारत जीत की पटरी पर लौट आया. रोहित शर्मा ने वापसी करते ही पहले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया और टीम को जीत दिलाया, जो साल की पहली जीत थी. फिर दूसरे वनडे को 44 रन से जीतकर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना डाला.
Also Read: IND vs WI: युजवेंद्र चहल की खराब फील्डिंग पर भड़के रोहित शर्मा, दिखाया अपना असली रूप, वीडियो वायरल
कप्तानी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार
रोहित शर्मा की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ की जाती है. जिस तरह से एमएस धोनी मैदान पर कप्तानी करते समय कुल रहते थे, उसी तरह रोहित शर्मा भी कूल रहते हैं. अगर रिकॉर्ड देखें तो रोहित शर्मा का कप्तानी में शानदार प्रदर्शन रहा है. रोहित शर्मा ने अबतक 12 मैचों में टीम की अगुआई की है, जिसमें भारत को 10 में जीत और केवल दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का जीत का प्रतिशत सबसे अच्छा रहा है. रोहित ने 83.33 के प्रतिशत से भारत को वनडे में जीताया है. वनडे के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी रहे हैं. उन्होंने 200 मैचों में टीम इंडिया की अगुआई की है, जिसमें भारत को 110 मैचों में जीताया और 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया में विराट युग का अंत, रोहित-राहुल युग की शुरुआत
विराट कोहली की कप्तानी से इस्तीफा देने और रवि शास्त्री का बतौर मुख्य कोच कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही टीम इंडिया में विराट-शास्त्री युग का अंत हो गया. अब टीम इंडिया में रोहित-राहुल द्रविड़ युग की शुरुआत हो गयी है. राहुल द्रविड़ तो दक्षिण अफ्रीका में बुरी तरह असफल रहे, लेकिन रोहित शर्मा की वापसी से दोनों की जोड़ी ने कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि विदेशी दौरों पर दोनों की परीक्षा अभी बाकी है.