India vs West Indies: रोहित शर्मा ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, आते ही जड़ दिया फिफ्टी

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये, जिसके बाद उन्हें पूरे सीरीज से बाहर होना पड़ा. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बतौर कप्तान जीत के साथ शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2022 9:04 PM

टीम इंडिया के सीमित ओवर के नये कप्तान रोहित शर्मा (rohit sharma) ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ ही है. विराट कोहली (virat kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हिटमैन चोट की वजह से नहीं जा पाये थे. जहां भारत को टेस्ट सीरीज में 1-2 और वनडे में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

रोहित शर्मा ने जीत के साथ ही अपने अभियान की शुरुआत

रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हो गये, जिसके बाद उन्हें पूरे सीरीज से बाहर होना पड़ा. लेकिन अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बतौर कप्तान जीत के साथ शुरुआत की है. वेस्टइंडीज को पहले मैच में 4 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले लिया.

Also Read: विराट कोहली के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा ने लिया डीआरएस, सही निकला फैसला, देखें वीडियो

चोट से वापसी करते ही रोहित शर्मा ने जमाया फिफ्टी

रोहित शर्मा न केवल अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाया, बल्कि चोट से वापसी करते हुए उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन भी किया. उन्होंने टीम में वापसी करते ही फिफ्टी जड़ दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 51 गेंदों का सामना किया, जिसमें 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये.

भारत ने दर्ज की साल की पहली जीत

रोहित शर्मा की वापसी टीम इंडिया के लिए शुभ साबित हुआ. वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत साल 2022 की पहली जीत है. टीम इंडिया के लिए 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद वनडे सीरीज में भारत को क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा.

मैदान पर दिखी विराट-रोहित की जुगलबंदी

विराट कोहली कप्तानी से हटने के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रोल में आ गये हैं. जिस तरह कप्तानी छोड़ने के बाद एमएस धोनी मैदान पर विराट कोहली की मदद करते दिखते थे, अब उसी भूमिका में विराट कोहली भी आ गये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा को मदद करते नजर आये. कई बार तो विराट कोहली फील्डिंग सेट करते नजर आये. बल्कि एक बार तो रोहित शर्मा विराट के कहने पर ही डीआरएस भी लिया और वह सही भी साबित हुआ.

Next Article

Exit mobile version