IND vs WI: रोहित शर्मा की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट, क्या चौथे टी20 में होंगे टीम का हिस्सा
पारी के दूसरे ओवर में ही रोहित इंजरी से परेशान दिखे और पीठ में दिक्कत से जूझते नजर आये. जिसके बाद रोहित शर्मा को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस जाना पड़ा. जिसको लेकर रोहित शर्मा के चौथे टी20 में टीम का हिस्सा होने पर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब उनके इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है.
भारत-वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है. लेकिन इसके साथ ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका भी लगा है. दरअसल, टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.
इस मैच में भी कप्तान रोहित के साथ सूर्या ने पारी की शुरुआत की. रोहित ने 5 गेंदों पर 11 रन बनाये. लेकिन पारी के दूसरे ओवर में ही वह इंजरी से परेशान दिखे और पीठ में दिक्कत से जूझते नजर आये. जिसके बाद रोहित शर्मा को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस जाना पड़ा. जिसको लेकर रोहित शर्मा के चौथे टी20 में टीम का हिस्सा होने पर अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब उनके इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है.
BCCI ने ट्वीट कर किया अपडेट
मैच के बीच ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की इस इंजरी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर अपडेट दिया. बोर्ड ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बैक में समस्या है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख कर रही है.’ दरअसल, रोहित पिछले कुछ समय से इंजरी से जूझते नजर आये हैं और टीम से उनका अंदर-बाहर रहना जारी रहा है.
क्या चौथा टी20 खेल पाएंगे रोहित?
BCCI की ओर से मिली जानकारी ने इस शंका को दूर कर दिया है. माना जा रहा था कि रोहित की हैमस्ट्रिंग में परेशानी है, जिससे वह पहले भी काफी परेशान रहे हैं, जिसके कारण कई अहम दौरों से उन्हें बाहर बैठना पड़ा है. हालांकि, ऐसा नहीं है और इसलिए भारतीय टीम को उम्मीद है कि कप्तान रोहित की ये चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और चौथे टी20 से पहले चार दिन के ब्रेक में वह ठीक हो जाएंगे. भारत पहले ही उप-कप्तान केएल राहुल की चोट से परेशान है, जो दो महीने से मैदान से बाहर हैं.
इंजरी पर खुद कप्तान रोहित ने दिया बयान
रोहित शर्मा ने मैच के बाद खुद अपनी इंजरी पर बयान दिया. उन्होंने कहा- ‘मैं ठीक हूं. अगले मैच से पहले कुछ दिन का समय है. आशा करता हूं कि तब तक चोट (पीठ की समस्या) ठीक हो जाएगी.’