भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अब से कुछ देर बाद त्रिनिदाद में खेला जाएगा. पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी टीम इंडिया वेस्टइंडीज का सुपड़ा साफ करने मैदान पर उतरेगी. तीसरे मैच में वेदर का हाल कैसा रहेगा, पिच से किसी मदद मिलेगी. आइये रिपोर्ट पर एक नजर डालें.
वेदर रिपोर्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले टीमइंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें त्रिनिदाद का वेदर साफ देखा जा सकता है. जडेजा ने स्टेडियम का वीडियो शेयर किया, जिसमें भारी बारिश होती नजर आ रही है. मैदान का कवर किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को दिन में 80 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दिन भर बादल छाये रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
पिच रिपोर्ट
पोर्ट ऑफ स्पेन में अबतक दो वनडे मैच खेले गये हैं. जिसमें बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाये हैं. दोनों पारियों में 300 से अधिक रन बने हैं. पहले मुकाबले में गेंदबाजानें ने दोनों पारियों में कुल 13 और दूसरे मैच में 14 विकेट चटकाये. यहां की पिच में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल रही है. जबकि कुछ हद तक स्पिनर भी अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान/अर्शदीप सिंह.
वेस्टइंडीज : शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमरह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स, हेडन वॉल्श.