IND vs WI: वेंकटेश अय्यर ने खेली ऐसी धुआंधार पारी कि ट्रोल हो गये हार्दिक पांड्या, मीम्स की बौछार
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर ने बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन मैचों की तीन पारियों में कुल 92 रन बनाये और चौथे टॉप स्कोर रहे.
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खत्म हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में ऑल राउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने गेंद और बल्ले से बेहतरीन पारी खेली. वेंकटेश अय्यर ने अपने प्रदर्शन रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी बड़ी राहत दी है. हालांकि वेंकटेश अय्यर दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर का धमाकेदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर ने बल्ले और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन मैचों की तीन पारियों में कुल 92 रन बनाये और चौथे टॉप स्कोर रहे. बड़ी बात है कि वेंकटेश अय्यर विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों से भी अधिक रन बनाये. गेंदबाजी में भी वेंकटेश अय्यर ने तीन मैचों में केवल 3.1 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें केवल 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये.
Also Read: IND vs WI: वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंड प्रदर्शन ने हार्दिक पांड्या की बढ़ायी टेंशन, अब करना होगा यह काम
हार्दिक पांड्या के चुनौती साहित हो सकते हैं वेंकटेश अय्यर
टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के विकल्प की तलाश लंबे समय थी, लेकिन वेंकटेश अय्यर ने जैसा प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखाया, उससे टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. हालांकि हार्दिक पांड्या के लिए वेंकटेश अय्यर बड़ी चुनौती बन सकते हैं. इस समय हार्दिक पांड्या चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
https://twitter.com/Shamsihaidri1/status/1495448042480103427
वेंकटेश अय्यर के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या
इधर वेस्टइंडीज के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने जिस तरह से धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए फैन्स लगातार हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग मिम्स बना रहे हैं और पांड्या को टारगेट कर रहे हैं.
Hardik Pandya after seeing #venkateshiyer performance pic.twitter.com/sdTZR5dY1b
— ABHISHEK-45 (@legend_bhaiya1) February 20, 2022