India vs WI: युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को मिला मौका, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा की टीम इंडिया में वापसी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयनसमिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद जबकि टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी.
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयनसमिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में चुना गया, जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने घुटने के ऑपरेशन के बाद वनडे टीम में वापसी की है.
6 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी वनडे सीरीज
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयनसमिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद जबकि टी20 सीरीज 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी. चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा पाने वाले रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे.
विराट कोहली दोनों टीमों में शामिल
बीसीसीआई की चयन समिति की ओर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में रखा गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है, जबकि रविंद्र जडेजा अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और इसलिए उन्हें नहीं चुना गया है. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है, जबकि केएल राहुल दूसरे वनडे से ही उपलब्ध रहेंगे. जडेजा घुटने की चोट से उबरने के अंतिम चरण में हैं और सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.
वेंकटेश अय्यर टीम से बाहर, दीपक हुड्डा को मिला मौका
ऑलराउंडर वेंकेटश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका में लचर प्रदर्शन के कारण वनडे टीम में नहीं चुना गया है. उनकी जगह ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में रखा गया है. हालांकि, वेंकटेश को टी20 टीम में रखा गया है. वाशिंगटन सुंदर ने भी चोट से उबरने के बाद दोनों टीम में वापसी की है, जबकि अक्षर पटेल टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे. बिश्नोई, हर्षल पटेल और हुड्डा इंडियन प्रीमियर लीग की खोज हैं. उन्होंने अपनी टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
बिश्नोई भी दोनों टीमों में शामिल
बिश्नोई अगले आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलेंगे. बिश्नोई को दोनों टीम में चुना गया है. भुवनेश्वर कुमार को टी20 टीम में बरकरार रखा गया है, लेकिन उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है. कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गई थी, लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं. कुलदीप का पिछले साल घुटने का आपरेशन करवाया था.
कब-कब होगा कौन सा मैच
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को जबकि टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह सीरीज केवल दो शहरों में खेली जाएगी.
वनडे टीम के खिलाड़ी
-
रोहित शर्मा (कप्तान)
-
केएल राहुल (उपकप्तान)
-
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
-
रुतुराज गायकवाड़
-
शिखर धवन,
-
विराट कोहली
-
सूर्य कुमार यादव,
-
श्रेयस अय्यर,
-
दीपक हुड्डा,
-
दीपक चाहर
-
शार्दुल ठाकुर
-
युजवेंद्र चहल
-
कुलदीप यादव
-
वाशिंगटन सुंदर,
-
रवि बिश्नोई,
-
मोहम्मद सिराज,
-
प्रसिद्ध कृष्णा,
-
आवेश खान
Also Read: Rohit Sharma Fitness Test: टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट में पास
टी20 टीम इस प्रकार है
-
रोहित शर्मा (कप्तान),
-
केएल राहुल (उप-कप्तान),
-
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
-
ईशान किशन,
-
विराट कोहली,
-
श्रेयस अय्यर,
-
सूर्य कुमार यादव
-
वेंकटेश अय्यर
-
दीपक चाहर
-
शार्दुल ठाकुर
-
रवि बिश्नोई
-
अक्षर पटेल
-
युजवेंद्र चहल
-
वाशिंगटन सुंदर
-
मोहम्मद सिराज
-
भुवनेश्वर कुमार
-
आवेश खान
-
हर्षल पटेल