IND vs ZIM: भारत-जिम्बाब्वे पहला वनडे मुकाबला कल, जानें क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी कल खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की नेतृतव केएल राहुल कर रहें हैं.
भारत और जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के बीच खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी कल खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम की नेतृतव केएल राहुल कर रहें हैं. वहीं शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया है. दोनों ही टीमें अच्छी फॉर्म में चल रही हैं. एक तरफ जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी 20 और वनडे में धूल चटाई तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम ने हाल ही में बंगलादेश के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऐसे में आइए जानते हैं पहले वनडे मुकाबले में क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन.
भारत-जिम्बाब्वे टीम का सामना
भारत ने जिम्बाब्वे में अब तक 23 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 4 मैचों में हार का सामना किया है. टीम इंडिया लंबे अंतराल के बाद जिम्बाब्वे पहुंची है. भारत ने आखिरी वनडे सीरीज 2016 में खेली थी. इस दौरान भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी. भारत ने पहला वनडे 9 और दूसरा वनडे 8 विकेट से जीता था. जबकि तीसरे मुकाबले में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी.
राहुल और धवन करेंगे पारी की शुरुआत
पहले माना जा रहा था कि इस सीरीज में शुभमन गिल और शिखर धवन पारी की शुरुआत करेंगे, लेकिन अब राहुल की वापसी से शुभमन गिल का पत्ता कट गया है. कप्तान केएल राहुल और बल्लेबाज शिखर धवन पहले वनडे में पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं, मिडिल ऑर्डर की बात करें तो राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इसके बाद चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर दीपक हुड्डा और छह नंबर पर संजू सैमसन का खेलना तय है.
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई.
जिम्बाब्वे टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिल्टन शुंबा, इनोसेंट काया, रेजिस चकबवा, ताकुदज़वानाशे कैतानो, सिकंदर रज़ा, वेस्ले माधवारे, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा.
जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, सुहुमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.