Women’s T20 World Cup final : विश्व चैंपियन बनने उतरेगी टीम इंडिया

पहली बार खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय महिला टीम बड़े मैचों के दबाव से उबरकर रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में नया इतिहास रचने के लिए उतरेगी.

By Pritish Sahay | March 8, 2020 2:45 AM

मेलबर्न : पहली बार खिताबी मुकाबले में उतर रही भारतीय महिला टीम बड़े मैचों के दबाव से उबरकर रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड दर्शकों के सामने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आइसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल में नया इतिहास रचने के लिए उतरेगी. भारत ने ग्रुप चरण में अजेय रहते हुए फाइनल में जगह बनायी. उसने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते जिसमें टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की गयी 17 रन की जीत भी शामिल है.

बेहतरीन फॉर्म में शेफाली वर्मा : भारत की सफलता में 16 साल की शेफाली वर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी का बड़ा योगदान है शेफाली के बल्ले से 40 की औसत से चार मैच में 161 रन निकले हैं.

स्पिनर्स पर दारोमदार

लेग स्पिनर पूनम यादव ने उंगली की चोट से शानदार वापसी की. उन्होंने अब तक नौ विकेट लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगान स्कट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर हैं. तेज गेंदबाज शिखा पांडे भी प्रभावशाली रही है .

ओवरऑल (भारत)

122 टी-20 मैच खेले हैं भारतीय महिला टीम ने अब तक

67 जीते हैं

53 में हार का सामना करना पड़ा है

बनाम ऑस्ट्रेलिया

19 मैच खेले हैं

06 मैच भारत जीता

13 मैच ऑस्ट्रेलिया जीता

विश्व कप में

04 बार दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं

02 भारत जीता है

02 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं

ऑस्ट्रेलिया में भारत का सक्सेस रेट अच्छा

टीम इंडिया का अपने देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14% और ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 50 फीसदी सक्सेस रेट, भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से 7 में से 1 मैच जीता, जबकि वहां खेले 8 टी-20 में से 4 में जीत दर्ज की और इतना ही हारा है. विश्व कप के पहले मैच में जीत दर्ज की थी.

एक लाख दर्शकों वाले स्टेडियम में 75 हजार टिकट बिके

फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर खेलने जाने वाले मैच को लेकर उत्साह है. स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख से कुछ ज्यादा है. शुक्रवार शाम तक 75 हजार टिकट बिक चुके थे. माना जा रहा है कि विदेश में टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने वाले ग्रुप भारत आर्मी की स्टैंड्स में अच्छी मौजूदगी रहेगी. 1999 में बने इस ग्रुप के करीब 11 हजार एक्टिव मेंबर हैं.

मैदान पर हुए कुल टी-20: 13

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 5

पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 7

पहली पारी में औसत स्कोर: 139

दूसरी पारी में औसत स्कोर: 131

पहली बार ओपनिंग खेलनेवाली टीमें खिताबी मुकाबले में खेलेंगी

अब तक हुए 13 टी-20 वर्ल्ड कप (महिला और पुरुष) में यह पहला मौका है, जब ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीमें ही फाइनल खेलेंगी. टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम इससे पहले 2016 और 2018 के वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबले जीती थी.

बड़े मुकाबले में अक्सर दबाव में आ जाता है भारत

ऑस्ट्रेलियाई जानते हैं कि दबाव वाले मैच में महत्वपूर्ण क्षणों में कैसा प्रदर्शन करना होता है, जबकि भारत बड़े मैचों में दबाव में आ जाता है. भारत को 2017 वनडे विश्व कप के फाइनल में और 2018 विश्व टी-20 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

चोटिल ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला पैरी छह महीने के लिए बाहर

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला एलिस पैरी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण छह महीने के लिए टीम से बाहर हो गयी हैं. मौजूदा टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में पैरी के दांये पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था, जिससे उबरने के लिए उन्हें सर्जरी करनी होगी.

पैरी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि मैं भाग्यशाली थी की लंबे समय से चोटिल होने के बाद भी खेल को जारी रख सकी. आइसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर ने कहा कि मैं कल के मैच को लेकर रोमांचित हूं. यह पूरी टीम के लिए मौका है. मुझे लगता है सब के लिए यह खास समय है. मैं टीम की हौसला अफजाई करूंगी.

आठ दिन के विश्राम के कारण भारत की तैयारियां प्रभावित हुई हैं, लेकिन बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति प्रतिबद्ध हैं. हमने बाहर बहुत कम अभ्यास किया और हमें इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में खेलने का मौका भी नहीं मिला

हरमनप्रीत कौर, भारतीय कप्तान

भारत ने स्पिनरों के दम पर शानदार प्रदर्शन किया है. स्पिन आक्रमण से निबटने के लिए धीमी गति के गेंदबाजों के खिलाफ अभ्यास कर रहे हैं. अपनी टीम से अन्य चुनौतियों से भी सतर्क रहने को कहा है, जिनमें बाएं हाथ की भारतीय स्पिनर भी शामिल हैं.

मेग लैनिंग, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को पीएम मोदी का जवाब

नीले रंग में रंगेगा एमसीजी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उम्मीद जतायी कि भारतीय महिला टीम रविवार को जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आइसीसी टी-20 विश्व कप के फाइनल के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर उतरेगी, तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही. मौरिसन ने मोदी को टैग कर के ट्वीट किया कि मोदी जी, यह एक बड़ा मौका और शानदार मैच होने जा रहा है.

टीमें

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, तानिया भाटिया, राधा यादव, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष में से.

ऑस्ट्रेलिया : मेग लैनिंग (कप्तान) राचेल हेन्स, मेगान स्कट, एलिसा हीली, एलिस पेरी, जेस जोनासेन, डेलिसा किमिन्स, बेथ मूनी, निकोला केरी, एश्ले गार्डनर, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एरिन बर्न्स, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड में से.

Next Article

Exit mobile version