17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो भारत कभी नहीं जीत पायेगा वर्ल्ड कप ! अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम की हार पर दिया बड़ा बयान

न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस शीर्ष प्रतियोगिता में भारत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया और उसके अभियान का अंत ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ हो गया.

पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) का मानना है कि हाल में संपन्न महिला विश्व कप (women’s world cup 2022) में भारत कभी खिताब के दावेदारों में शामिल नहीं था और भविष्य में वह चाहती हैं कि टीम खराब फैसले करने की विरासत को पीछे छोड़कर आगे बढ़े.

दक्षिण अफ्रीका से हारकर भारत का अभियान समाप्त

न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इस शीर्ष प्रतियोगिता में भारत उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया और उसके अभियान का अंत ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ हो गया.

Also Read: ICC Women’s World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने 7वीं बार जीता महिला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को 71 रनों से हराया

तो भारत कभी नहीं जीत पायेगा वर्ल्ड कप

अंजुम ने कहा, समय आ गया है कि महिला क्रिकेट खराब फैसले करने की विरासत से उबरे और भविष्य में वे जो करना चाहते हैं तथा उसे कैसे करना चाहते हैं इसे लेकर ईमानदार रहें. अन्यथा हम कभी वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे. पांच साल पहले पिछले विश्व कप में उप विजेता बनने के बाद भारत से काफी उम्मीदें थी लेकिन कमेंटेटर के रूप में टूर्नामेंट पर करीबी नजर रखने वाली अंजुम को लगता है कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता से पहले के प्रदर्शन को देखते हुए मिताली राज की अगुआई वाली टीम कभी ट्रॉफी जीतने की दावेदार नहीं लग रही थी.

भारत को वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड में सीरीज खेलने का मिला मौका

भारत एकमात्र टीम देश था जिसे विश्व कप से पहले मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय शृंखला खेलने का मौका मिला लेकिन इसके बावजूद टीम ना तो हालात से पूरी तरह सामंजस्य बैठा पायी और ना ही अपना संयोजन तय कर पायी. अंजुम ने कहा, मैं यह नहीं कहूंगी कि भारत खराब खेला. उन्होंने कुछ साधारण मुकाबले खेले जहां वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.

भारत की हार की जिम्मेदारी सभी की, किसी एक को बलि का बकरा नहीं बनाया जा सकता: अंजुम

अंजुम ने कहा कि इस प्रदर्शन की जिम्मेदारी सभी को लेनी होगी. उन्होंने कहा, सिर्फ खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने की जरूरत नहीं है, सहयोगी स्टाफ सहित प्रत्येक को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. किसी एक को बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए. खराब दिन होते हैं लेकिन भारत के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी. अंजुम ने कहा, खिलाड़ी और प्रसारणकर्ता के रूप में मैंने 1997 से 2022 तक सभी फाइनल और प्रत्येक सेमीफाइनल देखा है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे खिताब जीत सकते हैं लेकिन उनके सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद की थी.

अंजुम ने हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाये जाने की वकालत की

भारत की अगुआई करने के लिए टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर से बेहतर कोई नहीं है. स्मृति मंधाना का नाम भी कप्तानी की दौड़ में है और वह 33 साल की हरमनप्रीत से आठ साल छोटी भी हैं. अंजुम ने कहा, लंबे समय से हरमनप्रीत की पहचान नेतृत्वकर्ता के रूप में की गई. वह लंबे समय से टी20 टीम की अगुआई कर रही हैं. आप कैसे एक नेतृत्वकर्ता की अनदेखी करके बिलकुल नए व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंप सकते हो?.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें