भारत 2023 वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए जीतेगा, जैसे 2011 में सचिन के लिए जीता था, सहवाग ने कह दी बड़ी बात

आईसीसी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तारीखों का ऐलान कर दिया है. भारत में पांच अक्टूबर से यह महाकुंभ शुरू हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को है. इस बीच वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि इस बार भारत को विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप जीतना होगा.

By AmleshNandan Sinha | June 27, 2023 11:46 PM

आईसीसी ने मंगलवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. भारत के 10 बड़े शहरों में वर्ल्ड कप के 48 मुकाबले खेले जायेंगे. टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी इस घड़ी के गवाह बने. सहवाग ने इस मौके पर भारत के महान सचिन तेंदुलकर को याद किया. उन्होंने कहा कि उस समय कोहली 23 वर्ष के थे जबकि तेंदुलकर 40 वर्ष का होने से दो साल दूर थे. एमएस धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोहली को कप्तानी मिली और उन्होंने अपने नेतृत्व में कई आईसीसी टूर्नामेंट खेले, लेकिन एक में भी सफल नहीं हो पाये.

कोहली के लिए जीतेंगे वर्ल्ड कप

अब विराट कोहली 34 साल की उम्र में 2023 विश्व कप में भाग लेंगे. करीब दो साल के सूखे के बाद कोहली अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं. भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्तमान स्थिति की तुलना उस टूर्नामेंट से की, जिसमें सचिन खेल रहे थे. आईसीसी से सहवाग ने कहा, ‘मुझे अब भी याद है जब सचिन तेंदुलकर 2011 विश्व कप खेल रहे थे, जो उनका आखिरी विश्व कप था. हमने वह विश्व कप तेंदुलकर के लिए खेला था. हमने यह सोचकर अपना 100 प्रतिशत से अधिक दिया कि अगर हम इसे जीतते हैं, तो यह सचिन पाजी के लिए एक शानदार रिटायरमेंट होगा.’

Also Read: विराट कोहली ने बताया अपने फेवरेट स्टेडियम का नाम, जहां वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेलने को हैं बेताब
कोहली की होती है सचिन से तुलना

सहवाग ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट के लिए भी यह वैसा ही है. जिस तरह से वह खेलता है, बात करता है, दूसरों को प्रेरित करता है, जिस जुनून के साथ वह खेलता है, वह तेंदुलकर के स्थान पर है. वह अब एक है और हर कोई विराट कोहली के लिए यह विश्व कप जीतना चाहता है. जब भी कोई सीरीज या टूर्नामेंट होता है, वह सुनिश्चित करता है कि युवा खिलाड़ी उसके साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं और वह सभी को हरा देता है. ठीक वैसे ही जैसे सचिन पाजी ने किया था.’

सचिन के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं कोहली

सहवाग कहते हैं, ‘2011 विश्व कप या 2003 विश्व कप के दौरान सचिन ने युवा खिलाड़ियों की तुलना में बहुत अधिक रन बनाये. मुझे लगता है कि कोहली भी कुछ ऐसा ही करने को उत्सुक होंगे.’ विराट कोहली की तुलना हमेशा से सचिन से की जाती है. कोहली वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं. सचिन का वनडे में 49 शतक हैं, कोहली 46 शतक बना चुके हैं. उनको सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल चार शतकों की दरकार है, जो वह 2023 वर्ल्ड कप में हासिल कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version