Loading election data...

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की महिला टी20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, झूलन गोस्वामी की वापसी

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी की टीम में वापसी हुई है. जबकि किरण नवगीरे डेब्यू करेंगी. नवगीरे को पहली बार टी-20 टीम में शामिल किया गया है. हरमनप्रीत कौर को टीम की बागडोर सौंपी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 9:29 PM
an image

अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने शुक्रवार को भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा की. भारत 10 सितंबर से इंग्लैंड में तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा. भारत का नेतृत्व हरमनप्रीत कौर करेंगी. स्मृति मंधाना को दोनों प्रारूपों में उपकप्तान बनाया गया है. पहला टी20 मैच रिवरसाइड, डरहम में 10 सितंबर को खेला जायेगा. जबकि दूसरा 13 सितंबर और तीसरा 15 सितंबर को ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड में खेला जायेगा.

पहला वनडे मुकाबला 18 सितंबर को

पहला वनडे मुकाबला सेंट्रल काउंटी ग्राउंड में 18 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे खेला जायेगा. दूसरा मैच 21 सितंबर को, जबकि तीसरा मैच 24 सितंबर को लॉर्ड्स में खेला जायेगा. कलाई की चोट के कारण शुक्रवार को ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट से बाहर हुई बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को दोनों टीमों में शामिल किया गया है. चोट की सीमा का अभी पता नहीं चला है और भारतीय टीम को उम्मीद है कि रॉड्रिक्स इंग्लैंड सीरीज के लिए समय पर ठीक हो जायेंगी.

Also Read: IND vs AUS: हार के बाद छलका हरमनप्रीत कौर का दर्द, बोलीं- गोल्ड ना जीतने का रहेगा हमेशा पछतावा
झूलन गोस्वामी की हुई टीम में वापसी

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की भारत की एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है. भारत की महिला टी20 टीम ने हाल ही में बर्मिंघम में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से केवल 9 रन से हारकर रजत पदक जीता था. महिला टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिहाज से इंग्लैंड के इस दौरे को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राधा यादव, सबिनेनी मेघना, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), केपी नवगीरे.

Also Read: Jemimah Rodrigues: मुझे हरमनप्रीत या स्मृति मंधाना बनने की जरूरत नहीं, जानें जेमिमा ने ऐसा क्यों कहा
भारत की वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स.

Exit mobile version