Loading election data...

IND VS PAK TOSS: भारत ने जीता टॉस, अब फिर एक बार मैच जीतने की तैयारी

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीत लिया है. भारत वनडे विश्व कप में पाकिस्तान से साथ खेले गए मुकाबलों में से एक भी मैच नहीं हारा है. शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

By Vaibhaw Vikram | October 14, 2023 4:00 PM

विश्व कप 2023 का  12 वां मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें बेहतरीन लय में नजर आ रही है. भारत के तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत बुमराह ने किया. उन्होंने अपने पहले ओवर में केवल चार रन दिए. पाकिस्तान के तरफ से सलामी बल्लेबाज के रूप  शफीक और इमाम ने पारी की शुरुआत की. भारत आज से पहले खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान से एक बार भी नहीं हारा है. वनडे विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने सामने हुई है और भारत ने सभी मुकाबलों में पाकिस्तान को करती मात दी है. खेले गए सात मुकाबलों में सिर्फ 2 बार 300+ रन बने हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर उन्हें कम रन पर रोकने का फैसला किया है. वहीं फैंस को अपने स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से काफी उम्मीद है.

विराट कोहली जड़ सकते हैं शतक

विराट कोहली विश्व कप में काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहें हैं. पहले मुकाबले में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन 116 गेंदों में 85 रन की पारी खेली . भारत के तीन विकेट दो रन पर ही गिर गए. जिसके बाद विराट ने राहुल के साथ मिलकर पारी को फिर एक बार संभालते हुए मैच को जीत लिया. वहीं दूसरे मुकाबले में विराट ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. फैंस का कहना है कि यदि अफगानिस्तान भारत और अधिक रनों का लक्ष्य देता तो विराट उस मुकाबले में भी शतक जमाते. एक फैंस ने मैच से पहले कहा कि पाकिस्तान किसी बल्लेबाज से दर्ता है तो वो है विराट कोहली और विराट पाकिस्तान के खिलाफ जरूर शतक जड़ेंगे.

विश्व कप में पाकिस्तान का पहला विकेट सिराज के नाम

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान का पहला विकेट सिराज ने झटका है. पाकिस्तान के तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की पारी की शुरुआत की. टीम ने 7.5 गेंद में 41 रन बना लिया थे. जिसके बाद अगली गेंद में सिराज ने  शफीक को एलबीडब्ल्यू  के माध्यम से आउट कर दिया. एशिया कप में भी सिराज ने बहुत ही बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ  सिर्फ 16 गेंद पर 5 विकेट लेकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. यह उनका वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन भी है. सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते श्रीलंका की टीम फाइनल में पहले खेलते हुए 15.2 ओवर में सिर्फ 50 रन बनाकर सिमट गई.

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को करोड़ों दर्शकों ने देखा लाइव

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर शुरू से ही जोश देखने को मिल रहा था. टिकट बेचने वाली ऑनलाइन साइट बुक माय शो के मुताबिक उन्होंने जैसे ही टिकट की लाइव बिक्री चालू की सारे टिकट एक घंटे के अंदर हीं बिक गए थे. भारत पाकिस्तान मैच कि सुबह से हीं मैदान के बाहर दर्शको की भीड़ उमड़ी हुई थी. 1.30 लाख लोगों ने मैदान के अंदर बैठ के मैच का आनंद उठाया वहीं  2.3 करोड़ लोगों ने हॉटस्टार पर भारत बनाम पाकिस्तान का की पहली इनिंग को लाइव प्रसारण का आनंद उठाया. आज के मुकाबले को देखने के लिए  कई दर्शकों ने अपने घर पर स्टार स्पोर्ट्स पर मैच का मुफ्त में लुफ्त उठाया.

तीसरी बार बन सकते हैं 300+ रन

भारत बनाम पाकिस्तान के पूर्व में खेले गए सात मुकाबलों में केवल दो बार 300+ का रन बना है. पिच की स्थिति को देखते हुए ये संभावना जताई जा रही है कि, खेले जा रहे आठवें मुकाबले में भी 300 रन से अधिक का लक्ष्य पाकिस्तान भारत को दे सकता है. 5 अक्टूबर को इस पिच पर खेले गए इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोस बटलर की टीम ने 50 ओवर में 282 रन बनाए. लेकिन, कीवी टीम ने केवल 36.2 ओवर में लक्ष्य का पीछा करके एक बड़ी जीत हासिल कर ली. नरेंद्र मोदी स्टेडियम का पिच बल्लेबाजों का साथ अधिक देती है और यहां अधिक रन बनते हैं.

Next Article

Exit mobile version