कंधे पर तिरंगा और दिल में जोश, भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी, देखें वीडियो में

भारतीय क्रिकेट टीम की एकदिवसीय मैचों के लिए नई जर्सी (New Jersey) लांच कर दी गई है. BCCI सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बीसीसीआई के मुंबई हेडक्वार्टर में इसका अनावरण किया.

By Anant Narayan Shukla | November 30, 2024 12:49 PM
an image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय टीम की नई वनडे जर्सी को लांच किया. शुक्रवार को मुंबई में बोर्ड के मुख्यालय में कंधे पर तिरंगे वाली टीम की नई वनडे जर्सी का अनावरण किया गया. इस जर्सी को महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर से वडोदरा में खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान पहनेगी. अनावरण के मौके पर हरमनप्रीत ने कहा कि टीम इंडिया की जर्सी पहनना हमेशा खास होता है क्योंकि इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

भारतीय टीम के एकदिवसीय मुकाबलों के लिए जारी की गई इस जर्सी के लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है. इस बार कंधे पर तिरंगे को उकेरा गया है. सामने की ओर प्रायोजक के नीचे INDIA लिखा गया है.  हरमनप्रीत ने इस मौके पर कहा, “मैं वास्तव में खुश हूं, मुझे लुक पसंद आया. कंधे पर तिरंगा वास्तव में सुंदर लग रहा है और वास्तव में खुशी है कि हमें एक विशेष वनडे जर्सी मिली है.” हरमनप्रीत ने आगे कहा कि आज जर्सी का अनावरण करना सम्मान की बात है और वास्तव में खुशी है कि वे पहला व्यक्ति हैं जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ इस जर्सी को पहनने जा रही हैं. वे चाहती हैं कि भारतीय प्रशंसक भी इस जर्सी को पहनें और गर्व महसूस करें.

भारतीय महिला टीम के आगामी दौरे

घरेलू सीरीज से पहले हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. टीम इंडिया इस दौरे पर 5 से 11 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.  5 दिसंबर को पहले वनडे से शुरू होगा और दूसरा वनडे 8 दिसंबर को होगा. दोनों मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में होंगे. तीसरा और अंतिम वनडे 11 दिसंबर को पर्थ के वाका में होगा.

इसके बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी, जिसके मुकाबले 15, 17 और 19 दिसंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. इसके बाद 22, 24 दिसंबर को वडोदरा के रिलायंस स्टेडियम में दो एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे.

Exit mobile version