20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड

Independence Day 2023: 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी. आज पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनायी जा रही हैं. टीम इंडिया ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस या उसके आसपास अब तक कुल 6 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

Undefined
Independence day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड 8

Indian Cricket History On Independence Day: भारत आज अपनी आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है.15 अगस्त 1947 को देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी से आजादी मिली थी. क्रिकेट के लिहाज से भी इस दिन का खास महत्व है. 15 अगस्त के दिन भारतीय टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं. इन ऐतिहासिक मुकाबलों में टीम को जीत भी मिली है. स्वतंत्रता दिवस के इस खास मौके पर आइए हम आपको बताते हैं कि 15 अगस्त को टीम इंडिया ने कब-कब मुकाबले खेले और कैसा रिकॉर्ड रहा है.

Undefined
Independence day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड 9

भारत बनाम इंग्लैंड (1952, ओवल)

देश की आजादी के बाद पहली बार 15 अगस्त के मौके पर भारत का मुकाबला इंग्लैंड के साथ हुआ था. ओवल में 14 अगस्त से 19 अगस्त के बीच साल 1952 में मुकाबला खेला गया था. भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हुई थी. ये चौथा मुकाबला था. इस मैच में भारत की हालत खराब हो गई थी लेकिन बारिश ने बचा लिया था. ये मुकाबला ड्रा रहा था.

Undefined
Independence day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड 10

भारत बनाम श्रीलंका (2001, गॉल)

भारतीय टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका गई थी. इन दोनों टीमों के बीच 14 से 18 अगस्त तक टेस्ट मैच खेला गया था. गॉल में साल 2001 में ये मुकाबला हुआ था. ये मुकाबला भी भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा था. इस मैच में भारत को करारी हार मिली थी. श्रीलंका ने मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया और टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली.

Undefined
Independence day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड 11

भारत बनाम इंग्लैंड (2014, ओवल)

भारत और इंग्लैंड के बीच साल 2014 में 15 से 17 अगस्त तक ओवल में टेस्ट मैच हुआ था. उस समय टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. भारत को इस मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा था. मैच के पहले दिन यानी 15 अगस्त को टीम इंडिया धोनी की 82 रन पारी के बावजूद 148 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड ने इस मैच में पारी और 244 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी.

Undefined
Independence day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड 12

भारत बनाम श्रीलंका (2015, गॉल)

इस बार टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में श्रीलंका के इस दौरे पर गई थी. साल 2015 में गॉल में 12 से 15 अगस्त तक ये मुकाबला खेला गया था. यहां भी भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका ने भारत को 176 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन भारतीय टीम 112 रन ही बना पाई. श्रीलंका के खिलाफ भारत का इसके बाद एक बार फिर रिकॉर्ड खराब हो गया था.

Undefined
Independence day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड 13

भारत बनाम वेस्टइंडीज (2019, पोर्ट ऑफ स्पेन)

साल 2019 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 14-15 अगस्त को ये मुकाबला खेला गया था. ये मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरू हुआ था. इसके नतीजा 15 अगस्त को सामने आया. भारत ने इस मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतक लगाया था.

Undefined
Independence day 2023: 15 अगस्त के दिन अब तक 6 मैच खेल चुकी हैं टीम इंडिया, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड 14

भारत बनाम इंग्लैंड (2021, लॉर्ड्स)

टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के इस दौरे पर गई थी. साल 2021 में लॉर्ड्स में 12 से 16 अगस्त तक ये टेस्ट मैच खेला गया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था. ये मैच भारत ने आसानी से जीत लिया था. भारत की गेंदबाजी इस मुकाबले में जबरदस्त रही थी. इंग्लैंड के बल्लेबाजी दूसरी पारी में कुछ भी कमाल नहीं दिखा पाए.

Also Read: Asia Cup History: जिद और गुस्सा… ऐसे हुई थी एशिया कप की शुरुआत, भारत को मिला था पाकिस्तान का साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें