मेलबर्न में जीत के साथ भारतीय क्रिकेट ने इस साल को दी विदाई, टेस्ट मैच में रहाणे रहे इकलौते शतकवीर
कोरोना महामारी, खाली मैदानों, बायो बबल से जूझते और महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास से पैदा हुए खालीपन को भरने की कोशिश में जुटे भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में ऐतिहासिक टेस्ट जीत के साथ वर्ष 2020 को विदाई दी.
कोरोना महामारी, खाली मैदानों, बायो बबल से जूझते और महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास से पैदा हुए खालीपन को भरने की कोशिश में जुटे भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न में ऐतिहासिक टेस्ट जीत के साथ वर्ष 2020 को विदाई दी. हालांकि कोरोना महामारी के चलते मार्च में क्रिकेट थमा और नवंबर में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की.
कोहली के लिए यह वर्ष खराब रहा, जहां किसी भी फॉर्मेट में वह शतक नहीं लगा सके, वहीं रहाणे ने कप्तानी की नयी भूमिका में वापसी की. कोहली की कप्तानी में भारत ने इस साल तीनों टेस्ट गंवाये और एडीलेड में टीम न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी. अजिंक्य रहाणे ने हालांकि मेलबर्न टेस्ट में शानदार कप्तानी करके सभी का दिल जीत लिया.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में शामिल हुआ भारत : वर्ष के अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में शामिल हो गया है. अब रेस रोमांचक हो गयी है. न्यूजीलैंड ने पाक के खिलाफ टेस्ट जीतकर खुद को फाइनल की रेस में खड़ा कर लिया है. टीम इंडिया को अभी 2 सीरीज में कुल 6 मुकाबले खेलने हैं.
यदि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीत लेती है, तो इससे टीम इंडिया के लिए परेशानी हो सकती है. ऐसे में टीम इंडिया को टॉप-2 में जगह पक्की करने के लिए 6 में 3 मुकाबले जीतने होंगे. फाइनल अगले वर्ष जून में प्वाइंट टेबल में टॉप-2 टीमों के बीच खेला जायेगा. ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच टॉप-2 में पहुंचने के लिए जंग जारी है.
टी-20 में भारत का 100% सक्सेस रेट, तीन में से तीन सीरीज जीती
टी-20
विरुद्ध श्रीलंका 2-0 से भारत जीता
विरुद्ध न्यूजीलैंड 3-0 से भारत जीता
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2-1 से भारत जीता
टेस्ट
विरुद्ध न्यूजीलैंड 2-0 से न्यूजीलैंड जीता
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया सीरीज जारी
वनडे
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2-1 से भारत जीता
विरुद्ध न्यूजीलैंड 3-0 से न्यूजीलैंड जीता
विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2-1 से ऑस्ट्रेलिया जीता
धौनी का संन्यास, थम गया अंतरराष्ट्रीय सफर : आइपीएल शुरू होने से पहले भारत को 15 अगस्त को झटका लगा. यह ऐसी खबर थी, जिसके आने के बारे में सभी को अनुमान था, लेकिन कोई सुनना नहीं चाहता था. महेंद्र सिंह धौनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और क्रिकेट के एक युग का अंत.
Also Read: कोरोना पॉजिटिव को बता रहा था निगेटिव, इस जांच एजेंसी पर दर्ज होगी एफआइआर
हालांकि धौनी ने आइपीएल में खेलना जारी रखा है. इस वर्ष कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन 2021 में वापसी करने का वादा कर चुके हैं. धौनी के अलावा उनके साथ ही सुरेश रैना ने भी इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
Posted by: Pritihs Sahay