Indian Cricket Team Schedule 2025: नए साल 2025 का सूरज भारतीय जमीन पर अपनी चमक बिखेर चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बीता साल 2024 मिला जुला रहा. टी20 विश्वकप में 17 साल बाद जीत मिली तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल तोड़ने वाला क्लीन स्वीप भी झेलना पड़ा. साल का आखिरी मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाना पड़ा. लेकिन नए साल में टीम इंडिया अब एक नए जोश के साथ उतरेगी. इस साल क्रिकेट टीम का शेड्यूल जनवरी से लेकर दिसंबर तक पूरी तरह भरा हुआ है.
2024 में मेन इन ब्लू ने टेस्ट और टी20 मैचों पर ज्यादा ध्यान दिया. बीते साल भारत ने केवल एक ओडीआई सीरीज खेली, श्रीलंका के साथ खेली गई 3 मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से हार देखने को मिली. टेस्ट मैचों की बात करें तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल के तहत भारत ने 15 टेस्ट मैचों में शिरकत की, जिसमें से उसने 8 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 6 मैचों में हार झेलनी पड़ी और 1 मैच ड्रॉ रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 साल बाद टीम इंडिया ने अपने घर में कोई सीरीज गंवाई. ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछे है. 2024 में टीम इंडिया के लिए सबसे खुशी वाला पल भी आया जब उसे वेस्टइंडीज में टी20 विश्वकप में विश्वकप उठाने का मौका मिला. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारत ने 17 साल विश्व क्रिकेट में फिर से अपनी धााक जमाई.
2025 भारतीय क्रिकेट टीम शेड्यूल
2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 10 टेस्ट, 12 एकदिवसीय और 18 टी20I मुकाबले खेलेगी. इसमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप और साल के अंत में एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का 2025-27 का चक्र शुरू हो जाएगा. साल 2025 की शुरुआत भारत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा. 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. जबकि इंग्लैंड के खिलाफ जून 2025 से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा, इसके साथ ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अपने चौथे चक्र की शुरुआत करेगी. भारत का अंतिम घरेलू सत्र अक्टूबर 2024 में एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ शुरू होगा. जबकि साल 2025 के अंतिम सीरीज के लिए भारत एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया जाएगा, जहां वह 3 एकदिवसीय और 5 टी20I मुकाबले खेलेगा.
2025 की शुरूआत भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच से करेगी. सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच मे इंडियन टीम जीत हासिल करनी चाहेगी ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उसकी उम्मीदें बनी रहे. इस मैच में हार या ड्रॉ रहने पर वह जून में क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल से बाहर हो जाएगी. सिडनी टेस्ट के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैचों की दो सीरीज में हिस्सा लेगी और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला शुरू हो जाएगा.
2025 का पूरा शेड्यूल इस तरह रहेगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 5वां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट – 3-7 जनवरी (सिडनी)
भारत बनाम इंग्लैंड (5 टी20, 3 वनडे) — जनवरी-फरवरी 2025 (भारत में)
पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय: 22 जनवरी (चेन्नई)
दूसरा टी20 मैच: 25 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा टी20: 28 जनवरी (राजकोट)
चौथा टी20: 31 जनवरी (पुणे)
पांचवां टी20: 2 फरवरी (मुंबई)
पहला वनडे: 6 फरवरी (नागपुर)
दूसरा वनडे: 9 फरवरी (कटक)
तीसरा वनडे: 12 फरवरी (अहमदाबाद)
चैंपियंस ट्रॉफी – फरवरी-मार्च, 2025
भारत बनाम बांग्लादेश: 20 फरवरी (दुबई)
भारत बनाम पाकिस्तान: 23 फरवरी (दुबई)
भारत बनाम न्यूजीलैंड: 2 मार्च (दुबई)
सेमीफाइनल (क्वालीफाई करने पर): 4 मार्च (दुबई)
फाइनल (क्वालीफाई करने पर): 9 मार्च (दुबई)
- इसके साथ ही भारत में आईपीएल का खुमार छाया रहेगा. IPL 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होने की उम्मीद है और यह मई तक चलेगा.
- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (क्वालीफाई करने पर) – जून 2025 (लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड)
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे से बाहर, रिपोर्ट में बड़ा दावा
भारत बनाम इंग्लैंड- 5 टेस्ट (जून-अगस्त 2025, इंग्लैंड दौरा)
पहला टेस्ट: 20-24 जून (हेडिंग्ले)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई (एजबस्टन)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जून (लॉर्ड्स)
चौथा टेस्ट: 23-27 जून (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त (ओवल)
भारत बनाम बांग्लादेश (3 वनडे, 3 टी20) – अगस्त 2025 (विदेश में)
भारत बनाम वेस्टइंडीज (2 टेस्ट) – अक्टूबर 2025 (भारत में)
एशिया कप टी20 – अक्टूबर-नवंबर 2025 (भारत में)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (3 वनडे, 5 टी20) – नवंबर 2025 (ऑस्ट्रेलिया में)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20) – अक्टूबर-नवंबर
इसे भी पढ़ें: सिडनी में नए साल का जश्न, ऋषभ पंत और शुभमन गिल के साथ क्रूज पर सेलीब्रेशन करते नजर आए साथी खिलाड़ी
इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बोला – ‘थैंक्यू…’, रिटायरमेंट की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पोस्ट वायरल