21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Siddharth Mohite: लगातार 72 घंटे बल्लेबाजी कर भारतीय क्रिकेटर ने रचा इतिहास, विराग का टूटा रिकॉर्ड

उन्नीस वर्षीय मोहिते ने पिछले सप्ताहांत 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ा.

क्रिकेट में रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं, तो कई रिकॉर्ड टूट जाते हैं. इस समय एक भारतीय क्रिकेटर अपनी बल्लेबाजी के कारण चर्चा में है. मुंबई के 19 साल के क्रिकेटर ने लगातार 72 घंटे क्रीज पर बल्लेबाजी कर इतिहास रच डाला है.

मुंबई के सिद्धार्थ मोहिते ने लगातार 72 घंटे किया बल्लेबाजी

सबसे लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का रिकार्ड बनाने की कवायद में मुंबई के एक किशोर सिद्धार्थ मोहिते (Siddharth Mohite) ने नेट सत्र के दौरान 72 घंटे, पांच मिनट क्रीज पर बिताये और अब वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स से उनकी इस उपलब्धि को मान्यता मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

मोहिते ने विराग माने का रिकॉर्ड तोड़ा

उन्नीस वर्षीय मोहिते ने पिछले सप्ताहांत 72 घंटे पांच मिनट बल्लेबाजी करके हमवतन विराग माने के 2015 में बनाये गये 50 घंटे बल्लेबाजी करने के रिकार्ड को पीछे छोड़ा. मोहिते ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने जो प्रयास किया उसमें सफल रहा. यह एक तरीका था जिससे मैं लोगों को दिखाना चाहता था कि मैं कुछ अलग हटकर हूं.

Also Read: IND vs SL: विराट कोहली के 100वें टेस्ट में दर्शकों की नो एंट्री, निराश सुनील गावस्कर ने कही यह बात

मोहिते को इतिहास रचने में कोच ने की मदद

मोहिते को उनके इस प्रयास में उनके कोच ज्वाला सिंह ने भी मदद की. उन्होंने कहा, हर कोई मेरे लिये मना कर रहा था. इसके बाद मैंने ज्वाला सर से संपर्क किया और उन्होंने कहा क्यों नहीं. उन्होंने मेरा पूरा समर्थन किया और मुझे जिस चीज की भी जरूरत पड़ी उसे मुहैया कराया.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज होगी मोहिते की उपलब्धि

गेंदबाजों का एक समूह मोहिते के सहयोग के लिये पूरे सत्र के दौरान उनके साथ रहा. नियमों के अनुसार बल्लेबाज एक घंटे में पांच मिनट का विश्राम ले सकता है. मोहिते की रिकार्डिंग और संबंधित कागजात अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के पास भेज दिये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें